आंदोलन को न्योता दे रही है सरकार – रूपेश
बन्द हो माननीयों की भी पेंशन – अशोक पांडेय
गोरखपुर। लोकसभा में वित्त मंत्री द्वारा पेंशन पर दिए गए बयान से कर्मचारियों में भारी आक्रोश है, वित्त मंत्री के बयान से निराश कर्मचारियों ने एक बैठक कर उनके बयान पर विरोध जताया। देर शाम बंटी लॉन में हुई राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद की आकस्मिक बैठक की अध्यक्षता रूपेश कुमार श्रीवास्तव और संचालन महामंत्री मदन मुरारी शुक्ल ने किया।
बैठक को संबोधित करते हुए अध्यक्ष रूपेश कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि वित्त मंत्री ने लोकसभा में बयान दिया है कि कर्मचारियों को पुरानी पेंशन दिए जाने का सरकार के पास कोई प्रस्ताव नहीं है, उनका यह बयान बहुत है निराशाजनक है यह सरकार कर्मचारियों से उनके बुढ़ापे की रोटी छीन रही है और माननीय खुद चार-चार पेंशन लेकर मस्ती कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि यदि पेंशन से आर्थिक बोझ बढ़ रहा है तो सरकार माननीयों की भी चार चार पेंशन बंद कर उन्हें भी यूपीएस के दायरे में लावे तब कर्मचारी समझेगा कि सरकार निष्पक्षता के साथ काम कर रही है। अन्यथा खुद अगर माननीय पुरानी पेंशन से अपने को सुरक्षित महसूस कर रहे हैं तो कर्मचारियों को भी पुरानी पेंशन देने का मार्ग प्रशस्त करें। नहीं तो कर्मचारी समाज लाचार होकर सड़क पर उतरने के लिए बाध्य होगा।
परिषद के संरक्षक अशोक पांडे ने कहा कि सरकार अगर अपने कर्मचारियों को पुरानी पेंशन का लाभ नहीं दे पा रही है तत्काल प्रभाव से सभी माननीयों की पेंशन बंद करें । उन्होंने कहा कि एक तरफ हम विश्व की चौथी बड़ी इकोनॉमी होने का डंका पीट रहे हैं तो दूसरी तरफ अपने कर्मचारियों को पेंशन देने में हम नाकाम हो रहे हैं जब हमारे देश की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं थी तब भी कर्मचारियों को पेंशन मिलता था आज जब हम अपने आप को विश्व के समृद्ध देशों में गिन रहे हैं तो कर्मचारियों का हक या सरकार क्यों मार रही हैं। बैठक को पंडित श्याम नारायण शुक्ल मदन मुरारी शुक्ल राजेश मिश्रा सौरभ श्रीवास्तव आदि कर्मचारी नेताओ ने भी संबोधित किया।
बैठक में अशोक पांडे, इ० श्रीनाथ गुप्ता, रूपेश श्रीवास्तव, गोविंद जी, पंडित श्याम नारायण शुक्ल, मदन मुरारी शुक्ल, अनिल द्रिवेदी, राजेश मिश्र, बंटी श्रीवास्तव, इजहार अली, संतोष सिंह,अनूप कुमार श्रीवास्तव, राजेश सिंह, सुनील सिंह,कृष्ण मोहन गुप्ता,ओंकार नाथ राय, फुलई पासवान रमेश वर्मा एम पी मौर्य इंद्रजीत दूबे महिला शाखा की अध्यक्ष विनीता सिंह मंत्री डॉ० सरिता सिंह रीता सिंह गो सेवक वरूण बैरागी आदि कर्मचारी नेता उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment