गोरखपुर। रेलवे प्रशासन द्वारा देश की आजादी का जश्न स्वच्छता के संकल्प के साथ मनाया जा रहा है। भारतीय रेल पर मनाये जा रहे स्वच्छता पखवाड़े के प्रथम चरण के बारहवें दिन पूर्वोत्तर रेलवे के लखनऊ, वाराणसी एवं इज्जतनगर मंडलों पर स्वच्छता सम्बन्धी अनेक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। यह अभियान रेलवे की कार्यप्रणाली के सभी क्षेत्रों जैसे- स्टेशनों, ट्रेनों, कालोनियों, कार्यालयों, डिपो एवं कारखानों आदि में स्वच्छता के प्रति हमारे प्रयासों को सार्थक करेगा साथ ही रेलकर्मियों एवं यात्रियों के बीच स्वच्छता के प्रति जागरूकता को भी बढ़ावा देगा।
इसी क्रम में, लखनऊ मंडल पर 12 अगस्त को गोरखपुर, बस्ती, खलीलाबाद, गोंडा, ऐशबाग रेलवे कालोनी, बादशाहनगर, लखनऊ जं0 स्टेशनों पर, बन्दिरयाबाग रेलवे कालोनी में स्वच्छता अभियान चलाया गया, जिसके अंतर्गत स्टेशनों पर कार्यरत स्वास्थ्य निरीक्षकों ने स्टेशन पर कार्यरत रेल कर्मचारियों के साथ मिलकर स्वच्छता सम्बन्धी स्लोगन, पोस्टर एवं बैनर के साथ एक जन जागरूकता रैली निकाली गई तथा स्वच्छता की शपथ दिलाई गई। गोरखपुर एवं लखनऊ जं0 स्टेशन पर रेलकर्मियों द्वारा प्रभात फेरी निकाली गई तथा गोण्डा स्टेशन पर संवाद के माध्यम से स्टेशनों की स्वच्छता बनायें रखने हेतु कर्मचारियों से संवाद किया गया।
No comments:
Post a Comment