दिल्ली/गोरखपुर। स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर से पूर्व राजधानी दिल्ली देशभक्ति के रंग में सराबोर हो गई, जब सांसद रवि किशन शुक्ला के नेतृत्व में एक भव्य 'तिरंगा यात्रा' का आयोजन हुआ।
इस ऐतिहासिक यात्रा में सैकड़ों की संख्या में नागरिक, युवा, सामाजिक कार्यकर्ता, महिला मंडल और विभिन्न संस्थाओं के प्रतिनिधि शामिल हुए। हाथों में लहराते तिरंगे और देशभक्ति के नारों के साथ यह यात्रा दिल्ली की सड़कों से गुज़री, जिसने वातावरण को देशप्रेम की भावना से भर दिया।
मार्ग में जगह-जगह लोगों ने फूल वर्षा कर यात्रा का स्वागत किया। ‘वन्दे मातरम्’ और ‘भारत माता की जय’ के गगनभेदी नारों से गूंजते माहौल में एकता, अखंडता और राष्ट्रीय गौरव का अद्भुत दृश्य देखने को मिला।
इस अवसर पर संबोधित करते हुए श्री रवि किशन ने कहा “तिरंगा केवल एक ध्वज नहीं, बल्कि हमारी आन, बान और शान का प्रतीक है। यह यात्रा भारत की विविधता में एकता और देशभक्ति की भावना को मजबूत करने का संकल्प है। हमें गर्व है कि हम इस अभियान को घर-घर तक पहुँचा रहे हैं।”
उन्होंने सभी नागरिकों से अपील की कि वे 15 अगस्त को अपने-अपने घरों, संस्थानों और कार्यस्थलों पर तिरंगा फहराकर ‘हर घर तिरंगा’ अभियान को ऐतिहासिक सफलता दिलाएं।
यात्रा का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ, जहाँ सभी प्रतिभागियों ने हाथों में तिरंगा लेकर यह संकल्प लिया कि स्वतंत्रता दिवस को भव्य, गरिमामय और प्रेरणादायी तरीके से मनाया जाएगा।
No comments:
Post a Comment