बस्ती। कोतवाली थाना क्षेत्र के जेल गेट के पास एक सिपाही ने अपनी पत्नी की हत्या चाकू गोद कर कर दी। सिपाही की शादी लगभग 10 दिन पहले हुई थी।
पत्नी के हत्या का आरोपी गामा निषाद देवरिया पुलिस लाइन में तैनात था। करीब दस दिन पूर्व सिपाही ने लव मैरिज किया था। पति पत्नी में लगातार विवाद होता था। मंगलवार की रात को विवाद इतना बढ़ गया कि आरोपी गामा ने अपनी पत्नी की हत्या चाकू गोद कर कर दी। हत्या की सूचना आरोपी ने खुद ही पुलिस को दिया जिसको सुनते ही आला अधिकारी मौके पर पहुंच गये।
पुलिस अधीक्षक अभिनंदन, अपर पुलिस अधीक्षक ओम प्रकाश सिंह, सीओ सत्येंद्र भूषण तिवारी, कोतवाल दिनेश चन्द्र चौधरी ने घटनास्थल का बारीकी से निरक्षण किया। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।
एसपी अभिनन्दन ने कहा हत्या आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। गहन पूछताछ जारी है। शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। आरोपी के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर दिया गया।
No comments:
Post a Comment