<!--Can't find substitution for tag [blog.voiceofbasti.page]--> - Voice of basti

Voice of basti

सच्ची और अच्छी खबरें

Breaking

वॉयस ऑफ बस्ती में आपका स्वागत है विज्ञापन देने के लिए सम्पर्क करें 9598462331

Monday, August 4, 2025

राज्यपाल के आगमन को लेकर रहेगा रूट डायवर्सन


बस्ती। महामहिम राज्यपाल उत्तर प्रदेश के बस्ती में आवागमन को दृष्टिगत 04 अगस्त को रात्री 12ः00 बजे से 05 अगस्त को 20ः00 बजे (कार्यक्रम समाप्ति) तक अयोध्या बस्ती मार्ग पर वाहनों का आवागमन प्रतिबन्धित रहेगा। आवश्यकतानुसार छोटा वाहन (एम्बुलेंस आदि) एक लेन से चलाया जायेगा। 
राज्यपाल उत्तर प्रदेश के बस्ती में आवागमन के दौरान वाहनों को नेशनल हाईवे से डायवर्ट कराये जाने का प्लान इस प्रकार है।
लखनऊ से गोरखपुर की तरफ आने वाले वाहनों को बाराबंकी से ही रोककर जरवल रोड, कर्नेलगंज, गोण्डा, उतरौला, डुमरियागंज होते हुए गन्तव्य को डायवर्ट कर दिया जाये।अयोध्या से बस्ती, गोरखपुर के तरफ आने वाले वाहनों को अयोध्या से लोलपुर होते हुए कटरा, लकड़मण्डी, नवाबगंज, गोण्डा, डुमरियागंज से गन्तब्य को डायवर्ट कर दिया जायेगा। गोरखपुर से लखनऊ की तरफ जाने वाले वाहनों को खलीलाबाद से डायवर्ट कर मेंहदावल रोड होते हुए बांसी, डुमरियागंज, उतरौला, होकर आगे निकाला जायेगा। वहीं बस्ती से लखनऊ की तरफ जाने वाले वाहनों को बड़ेबन ओवरब्रिज के ऊपर न जाकर डायवर्ट कर ओवरब्रिज के नीचे से मनौरी- भानपुर- डुमरियागंज के रास्ते आगे को भेजा जायेगा तथा फुटहिया ओवरब्रिज से कलवारी होते हुए टाण्डा अम्बेडकरनगर की ओर डायवर्ट किया जायेगा। अम्बेडकर नगर से बस्ती की तरफ आने वाले वाहनों को कलवारी चौराहे से गायघाट, कुदरहा, लालगंज होते हुये जनपद संतकबीर नगर हेतु डायवर्ट किया जायेगा।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages