बस्ती। बहुजन समाज पार्टी का कैडर कैम्प बस्ती सदर विधानसभा क्षेत्र के पचौरा गांव में जिलाध्यक्ष अनिल कुमार गौतम की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ। शिविर में पार्टी का सेक्टर स्तर पर मजबूती, बहन मायावती के संदेश से लोगों को जमीनी स्तर पर जोड़ने आदि पर विचार किया गया। इसी क्रम में बस्ती सदर विधानसभा प्रभारी रंजीत कुमार गौतम और प्रमोद कुमार का पार्टी नेताओं, कार्यकर्ताओं ने फूल मालाओें के साथ स्वागत किया।
मुख्य अतिथि जिला उपाध्यक्ष आशुतोष सिंह ने कहा कि बहुजन समाज का उद्देश्य बसपा की मजबूती से ही पूरा होगा। कहा कि बहन जी के मुख्यमंत्रित्वकाल में सर्व समाज का समुचित विकास हुआ किन्तु इन दिनों दलितों, अल्पसंख्यकों, गरीबों, पिछड़ोें, महिलाओं का उत्पीड़न बढ गया है। इसे रोकने के लिये बसपा को मजबूत करना होगा। बस्ती सदर विधानसभा प्रभारी रंजीत कुमार गौतम और प्रमोद कुमार ने कहा कि पार्टी ने उन्हें जो दायित्व सौंपा है उसका पूरी निष्ठा से पालन करने के साथ ही जमीनी स्तर पर सम्पर्क तेज किया जायेगा। कैडर कैम्प में जिला संयोजक भाई चारा कमेटी के.सी. मौर्य, जिला महासचिव जुगुल किशोर चौधरी, विधानसभाध्यक्ष भूपेन्द्र कुमार, पूर्व मण्डल प्रभारी के.पी. राठौर ने कार्यकर्ताओं का उत्साह बढाते हुये पार्टी को मजबूत करने पर जोर दिया।
कैडर कैम्प में मुख्य रूप से विधानसभा बीबीएफ संयोजक आदित्य राना, मोहन गौतम, अनूप, अनिल आजाद, अश्विनी, एडवोकेट विक्रम गौतम, संदीप कुमार, विशाल, राकेश कुमार, राजेश कुमार, वृजभान, अरविन्द आर्या, शिवम आजाद, भरत, दिलीप बौद्ध, विजय, मनीष, संजय, दिलीप कुमार, रामदेव, मिथुन, वीेरेन्द्र, श्रीराम, मुन्नालाल, आदि शामिल रहे।
No comments:
Post a Comment