<!--Can't find substitution for tag [blog.voiceofbasti.page]--> - Voice of basti

Voice of basti

सच्ची और अच्छी खबरें

Breaking

वॉयस ऑफ बस्ती में आपका स्वागत है विज्ञापन देने के लिए सम्पर्क करें 9598462331

Tuesday, August 12, 2025

डीआईजी ने किया थाना मेंहदावल का औचक निरीक्षण, चौपाल लगाकर की जनसुनवाई


संतकबीरनगर। पुलिस उपमहानिरीक्षक परिक्षेत्र बस्ती संजीव त्यागी द्वारा थाना मेंहदावल का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान थाना कार्यालय, मालखाना, महिला हेल्प डेस्क, साइबर हेल्पडेस्क, सीसीटीएनएस कार्यालय, बंदीगृह थाना परिसर आदि का निरीक्षण किया गया एवं थाना कार्यालय के अभिलेखों का निरीक्षण कर सभी प्रविष्टियां अद्यावधिक करने, कार्यालय/थाना परिसर की साफ सफाई प्रतिदिन कराने, वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी व लंबित विवेचनाओं/एहकामातों के समयबद्ध निस्तारण तथा थाना परिसर में खड़े माल मुक़दमाती, लावारिस आदि वाहनों का निस्तारण ऑपरेशन क्लीन के तहत कराने हेतु संबंधित को निर्देशित किया गया। डीआईजी द्वारा थाना मेहदावल में चौपाल लगा कर जनसुनवाई की गयी तथा थाना क्षेत्र के हिस्ट्रीशीटर (दुराचारियों) तथा सभी आपराधिक प्रवृति के व्यक्तियों के बारे में जानकारी प्राप्त किया गया। जनता के समस्याओं को गंभीरता पूर्वक सुनकर उनके त्वरित व प्रभावी निस्तारण हेतु संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया। इस अवसर पर ग्राम चौकीदारों को टॉर्च व छाता वितरित किया गया।         
इस दौरान पुलिस अधीक्षक संतकबीरनगर संदीप कुमार मीना, क्षेत्राधिकारी मेहदावाल सर्वदमन सिंह, प्रभारी निरीक्षक मेहदावल सतीश सिंह,पीआरओ पुलिस अधीक्षक दुर्गेश पाण्डेय व अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages