<!--Can't find substitution for tag [blog.voiceofbasti.page]--> - Voice of basti

Voice of basti

सच्ची और अच्छी खबरें

Breaking

वॉयस ऑफ बस्ती में आपका स्वागत है विज्ञापन देने के लिए सम्पर्क करें 9598462331

Wednesday, August 6, 2025

मुख्य राजस्व अधिकारी कीर्ति प्रकाश भारती की अध्यक्षता में स्वतंत्रता दिवस समारोह की तैयारी बैठक संपन्न


बस्ती । स्वतंत्रता दिवस समारोह दिवस 15 अगस्त 2025 को भव्यतापूर्वक मनाये जाने के संबंध में कलेक्ट्रेट  सभागार में मुख्य राजस्व अधिकारी कीर्ति प्रकाश भारती की अध्यक्षता में बैठक सम्पन्न हुई।  सभा में उपस्थित विभिन्न सामाजिक संगठनों व स्वयं सेवी संस्थानों के प्रतिनिधि तथा प्रशासनिक अधिकारी आगामी स्वतंत्रता दिवस को परम्परागत तरीके से मनाये जाने के लिए आपसी समन्वय से अपनी सहमति प्रकट की। सभी लोगों ने एक साथ एकता के प्रतीक स्वरूप एक फोटोग्राफ संयुक्त रूप से दिये।

जनपद में स्वतंत्रता दिवस राष्ट्रीय दिवस मनाये जाने हेतु निर्धारित प्रमुख बिन्दुओं पर मुख्य राजस्व अधिकारी ने नामित पदाधिकारी एवं समाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों से विस्तृत चर्चा किया। 

उन्होने कहा कि अधिकारियों को जो भी उत्तरदायित्व सौंपे गया है, उसको तत्परता से प्रतिभाग करते हुए उल्लासपूर्ण वातावरण में राष्ट्रीय कार्यक्रम सम्पन्न कराये। मुख्य राजस्व अधिकारी ने कहा कि प्रातः 08 बजे समस्त सरकारी व गैर संस्थानों पर ध्वजारोहण किया जायेंगा तथा महापुरूषों की मूर्तियों पर माल्यापर्ण भी किया जायेंगा। आयोजन स्थल/मूर्ति स्थल पर साफ-सफाई विशेष रूप से कराये जाने के लिए ईओ नगरपालिका/नगरपंचायत तथा ग्रामपंचायतों हेतु डीपीआरओ को निर्देशित किया।

       स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सभी सरकारी, गैर सरकारी विद्यालयों में झण्डा गीत गाया जायेंगा। नागरिक संगठन, उद्योग, नागरिक सुरक्षा के स्वयं सेवको द्वारा प्रभात फेरी तथा तिरंगा यात्रा निकाली जायेंगी। पीएसी/होमगार्ड कार्मिको का तिरंगा ध्वज के साथ मार्चपास्ट निकाला जायेंगा, दिन में श्लोगन लेखन आजादी के नायको पर आधारित एकल अभिनय तथा शहीद स्मारको पर स्वच्छता अभियान चलाया जायेंगा। शाम को शहीद स्मारक पर पुलिस एवं पीएसी द्वारा राष्ट्रभक्ति गीतों का वादन किया जायेंगा।

      स्वतंत्रता दिवस के कार्यक्रमों के साथ खिलाड़ियों, नागरिक संगठनों तथा समाज के विभिन्न व्यवसाय के प्रतिनिधियों द्वारा तिरंगा प्रभातफेरी निकाली जायेंगी। शिक्षण संस्थानों में आजादी के अमर शहीदों को याद किया जायेंगा, उनकी समृति में युवा कवि सम्मेलन तथा राष्ट्रभक्ति पर कवि सम्मेलन एवं मुशायरा का आयोजन किया जायेेंगा। 

      बैठक में मुख्य कोषाधिकारी अशोक कुमार प्रजापति, एसीएमओ डा. ए.के. चौधरी, वाणिज्यकर अधिकारी उपेन्द्र यादव, ईओ नगरपालिका, सिक्ख बेलफेयर सोसायटी के संयोजक/वरिष्ठ पत्रकार सरदार जगवीर सिंह, स्कन्द शुक्ला, अनुराग श्रीवास्तव, चन्द्र प्रकाश शर्मा ने पर्व के दृष्टिगत आवश्य सुझाव दिये। समाजिक संगठनों के किशोरी लाल, के.के. उपाध्याय, मयंक श्रीवास्तव, रामविलास गुप्ता सहित विभागीय अधिकारी व संस्थानों के प्रतिनिधिगण उपस्थित रहें।  

            

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages