गोरखपुर। रेलवे प्रशासन द्वारा लखनऊ मण्डल के गोरखपुर-गोण्डा रेल खण्ड पर स्थित गोविन्दनगर-टिनिच-गौर-बभनान (24.64 किमी.) के मध्य ऑटोमेटिक सिगनलिंग के कमीशन हेतु 11 एवं 12 अगस्त को नान इण्टरलॉक कार्य हेतु ब्लाक दिये जाने की सूचना जारी की गई थी। अपरिहार्य कारणों से नान इण्टरलॉक कार्य स्थगित कर दिया गया है। फलस्वरूप अधिसूचित गाड़ियों का निरस्तीकरण, मार्ग परिवर्तन, शार्ट टर्मिनेशन/शार्ट ओरिजिनेशन, नियंत्रण/पुनर्निर्धारण किया जाना समाप्त कर दिया गया है। परिणामस्वरूप गाड़ियाँ पूर्व निर्धारित समय, ठहराव एवं निर्धारित मार्ग से चलाई जायेंगी।
No comments:
Post a Comment