बस्ती। राज्य महिला आयोग, उ०प्र०, लखनऊ मा. सदस्य श्रीमती एकता सिंह द्वारा प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र विक्रमजोत का निरीक्षण किया गया, जिसमें साफ-सफाई एवं व्यवस्था अच्छी पायी गयी। पचवस आंगवाडी केन्द्र पर गोदभरायी व अन्न प्राशन कार्यक्रम हुआ। महिला चिकित्सालय, बस्ती में बेटी बचाओं बेटी पढ़ाओं योजनान्तर्गत किट वितरण कर उनका जन्मोत्सव मनाया गया।
मा. सदस्या द्वारा विकास खण्ड-बस्तीसदर में जनसुनवाई/चौपाल कार्यक्रम में महिला उत्पीड़न की रोकथाम व पीड़ित महिलाओं के शिकायतों की सुनवाई की गयी तथा सम्बन्धित अधिकारियों को तत्काल कार्यवाही के निर्देश दिये। साथ ही हर घर तिरंगा कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें ब्लाक प्रमुख राकेश श्रीवास्तव, खण्ड विकास अधिकारी शिवमणि, जिला कार्यक्रम अधिकारी राजेश कुमार, क्षेत्राधिकारी बस्ती, महिला थानाध्यक्ष डॉ. शालिनी सिंह, सहायक खण्ड विकास अधिकारी प्रशांतखरे, सहायक विकास अधिकारी आई०एस०वी० राजनरायण शुक्ला, वरिष्ठ सहायक अशोक सिंह, बाल संरक्षण अधिकारी श्रीमती वीना सिंह, श्रीमती साधना अग्रहरि, जिला मिशन समनव्यक, काउन्सलर श्रीमती टगरबाल विस्वास आदि सभी कर्मचारी मौजूद रहें।
इसके पश्चात् उन्होने कस्तूरबॉ गॉॅधी आवासीय विद्यालय डिलिया का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान समुचित साफ-सफाई ना पाये जाने पर कड़ी नाराजगी व्यक्त किया। मौके पर तैनात स्टाफ अनुपस्थित पाये गये, उन्होने इस पर कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए अनुपस्थित स्टाफ के खिलाफ आयोग के माध्यम से कार्यवाही करने की संस्तुति दिया है।
No comments:
Post a Comment