बस्ती। हर घर तिरंगा अभियान के अंतर्गत गुरुवार को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय से तिरंगा बाइक रैली निकाली गई। रैली को भाजपा जिला अध्यक्ष विवेकानन्द मिश्र ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। बीएसए अनूप कुमार तिवारी के नेतृत्व में बड़ी संख्या में कार्यालय स्टाफ और शिक्षकों ने प्रतिभाग किया। रैली बीएसए कार्यालय से चलकर गांधीनगर, जीआईसी, रोडवेज तिराहा, मालवीय रोड, ब्राह्मण महासभा, रंजीत चौराहा, फौवारा चौराहा, कंपनी बाग, तिरंगा चौराहा से होते हुए वापस बीएसए कार्यालय पहुंची जहां पर मिष्ठान वितरण कर रैली का समापन किया गया। रैली में भारत माता की जय, वंदे मातरम, जय हिन्द आदि नारे गूंजते रहे। आजादी में प्राणों की आहुति देने वाले शहीदों को नमन करते हुए पूरे उत्साह, उमंग के बीच बाइक रैली पूरी हुई। भाजपा जिलाध्यक्ष ने कहा कि स्वतंत्रता दिवस हमें उन वीरों की याद दिलाता है, जिन्होंने देश की आजादी के लिए बलिदान दिया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में भारत ने सामरिक, आर्थिक, विदेश नीति और वैज्ञानिक क्षेत्रों में प्रगति की है। सभी लोग अपने घरों पर तिरंगा झंडा लगाकर हर घर तिरंगा अभियान को सफल बनाएं। बीएसए ने कहा कि तिरंगा बाइक रैली का उद्देश्य देश के उन महान स्वतंत्रता सेनानियों को श्रद्धांजलि देना है जिनके त्याग और बलिदान के चलते भारत को अंग्रेजी हुकूमत से आजादी मिली थी। वीर शहीदों की बहादुरी, वीरता और शौर्य को हम सभी को कभी नहीं भूलना चाहिए।
तिरंगा बाइक रैली में मुख्य रूप से डीसी अमित मिश्र, सुनील त्रिपाठी, वरिष्ठ सहायक सन्तोष गुप्त, अमित सोनी, स्वप्निल श्रीवास्तव, दुर्गेश यादव, सुधीर तिवारी, शिव प्रकाश सिंह, विवेक कान्त पाण्डेय, रवीश कुमार मिश्र, राम प्यारे, बब्बन पाण्डेय, संतोष मिश्र, कुलदीप सिंह, अंगद पाण्डेय, आशीष श्रीवास्तव, अनिल पाण्डेय, राकेश पाण्डेय, जेपी श्रीवास्तव, स्कन्द दूबे, दिव्यांश त्रिपाठी, उमाशंकर पाण्डेय, प्रदीप गुप्ता, सूर्य प्रकाश शुक्ल, संजय, शिव प्रसाद, नरेन्द्र पाण्डेय, हनुमान दूबे आदि उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment