बस्ती। रविवार को अखिल भारतीय फार्मासिस्ट एसोसिएशन द्वारा जिलाध्यक्ष गिरजेश सेन की अध्यक्षता और परसुरामपुर व्लाक अध्यक्ष आत्माराम वर्मा के संयोजन में परसुरामपुर स्थित एक विद्यालय के सभागार में सेमिनार का आयोजन किया गया। सेमिनार में फार्मासिस्टों की समस्याओं पर चर्चा के साथ ही सांगठनिक मजबूती के लिये परसुरामपुर ब्लाक कार्यकारिणी का गठन किया गया। ब्लाक कार्यकारिणी में व्लाक अध्यक्ष आत्माराम वर्मा, अजय गुप्ता वरिष्ठ उपाध्यक्ष, अजय चौधरी उपाध्यक्ष, आशीष गुप्ता कोषाध्यक्ष, शशिकान्त उपाध्याय, आशीष कुमार सलाहकार, प्रमोदधर दूबे, पंकज वर्मा सचिव, संजय वर्मा, सन्तोष त्रिपाठी मीडिया प्रभारी घोषित किये गये। इसके अतिरिक्त राजकुमार, प्रशान्त कौशल, अखिलेश गुप्ता, सद्दाम हुसेन, सुरेश कन्नौजिया, राम मूर्ति पाण्डेय सदस्य कार्यकारिणी चुने गये।
सेमिनार में एसोसिएशन जिलाध्यक्ष गिरजेश सेन ने कहा कि एसोसिएशन निरन्तर फार्मासिस्टों की समस्याओें के लिये संघर्षरत है। उन्होने फार्मासिस्टों को फार्मेसी के संचालन, उपयोगिता, नियम और दायित्वों की विस्तार से जानकारी दिया। सेमिनार में मण्डल उपाध्यक्ष परमात्मा प्रसाद, प्रदेश सचिव आईटी सेल अभिषेक उपाध्याय, जिला उपाध्यक्ष सिद्धार्थ सिंह, महासचिव वैभव श्रीवास्तव, फारूक अब्दुल्ला, धर्मनाथ, उषांक चतुर्वेदी, विक्रम शर्मा आदि ने फार्मासिस्टोें के मुद्दांे और एसोसिएशन के उद्देश्य पर प्रकाश डाला।
सेमिनार में मुख्य रूप से अखिलेश गुप्ता, विजय शर्मा, दिनेश, सैय्यद हफीज, सूरज, प्रवीण, जगदम्बा, दीपक, सनोज, विकास, गोविन्द, स्वामीनाथ, रामशंकर, महेश, अरशद, संजय, संदीप, सौरभ, देवा, कुलदीप, इशान्त, अविनाश, विशाल, नीरज, आशीष कुमार के साथ ही अनेक फार्मासिस्ट, एसोसिशन पदाधिकारी उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment