इस उपलब्धि के लिए मैं आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी व मुख्यमंत्री परम पूज्य योगी आदित्यनाथ जी महाराज का विशेष धन्यवाद करता हूँ, जिनके नेतृत्व और मार्गदर्शन ने हमें राष्ट्र और क्षेत्र की सेवा में समर्पित रहने प्रेरणा दी- रवि किशन
गोरखपुर। गोरखपुर से भाजपा सांसद और लोकप्रिय अभिनेता रवि किशन शुक्ला को संसदीय लोकतंत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिए संसद रत्न पुरस्कार 2025 से सम्मानित किया गया है। यह सम्मान उन्हें आज नई दिल्ली स्थित नया महाराष्ट्र सदन में आयोजित भव्य समारोह में प्रदान किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू थे, जबकि समारोह की अध्यक्षता राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष हंसराज अहीर ने की।
इस सम्मान के लिए चयन रवि किशन की प्रभावशाली संसदीय भागीदारी, प्रश्न पूछने, बहसों में सक्रिय भूमिका और निजी विधेयकों के प्रस्तुतीकरण जैसे ठोस आँकड़ों के आधार पर किया गया।
प्रदर्शन की मुख्य विशेषताएं (2024-25 सत्र):
🔹 123 प्रश्न पूछे
🔹 14 प्रमुख बहसों में भागीदारी
🔹 3 निजी विधेयक प्रस्तुत
🔹 लोकसभा में उच्च उपस्थिति दर
सम्मान प्राप्त करने के बाद सांसद रवि किशन ने भावुक स्वर में कहा "यह केवल मेरा सम्मान नहीं है, यह गोरखपुर की उस पवित्र मिट्टी की महक है जो अब दिल्ली की फिज़ाओं में भी महसूस की जा रही है। यह पूर्वांचल की जनता की निष्ठा, विश्वास और समर्थन की जीत है।" उन्होंने आगे कहा "मैं इस उपलब्धि के लिए आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी, गृहमंत्री श्री अमित शाह जी और मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी का विशेष आभार व्यक्त करता हूँ, जिनके नेतृत्व और मार्गदर्शन ने हमें राष्ट्र और क्षेत्र की सेवा में समर्पित रहने की प्रेरणा दी।"
No comments:
Post a Comment