संतकबीरनगर। जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक संतकबीरनगर द्वारा संयुक्त रुप से उ0प्र0 लोक सेवा आयोग, प्रयागराज द्वारा आयोजित समीक्षा अधिकारी / सहायक समीक्षा अधिकारी आदि (प्रा0) परीक्षा-2023 को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु विभिन्न परीक्षा केन्द्रों का भ्रमण कर निरीक्षण किया गया तथा सम्बन्धित को आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया।
जिलाधिकारी आलोक कुमार व पुलिस अधीक्षक संदीप कुमार मीना द्वारा समीक्षा अधिकारी / सहायक समीक्षा अधिकारी आदि (प्रा0) परीक्षा-2023 को सकुशल एवं सुचितापूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने के उद्देश्य से जनपद में बनाए गए परीक्षा केंद्रों सेंट थामस स्कूल खलीलाबाद, राज ग्लोबल एकेडमी खलीलाबाद, हीरा लाल रामनिवास इण्टर कालेज खलीलाबाद, जी0आर0 एकेडमी देवदण्ड महानपुर-माधोपुर खलीलाबाद, हीरालाल रामनिवास स्नातकोत्तर महाविद्यालय सरैया बाईपास तिराहा खलीलाबाद, ब्लूमिंग बड्स एकेडमी मुखलिसपुर रोड खलीलाबाद का निरीक्षण किया गया । जनपद संतकबीरनगर के अन्तर्गत 19 केन्द्रों पर प्रातः 09.30 बजे से 12.30 बजे तक कराया जाना प्रस्तावित है, जिसमें कुल 8304 परीक्षार्थी शामिल होगें । उक्त परीक्षा को सकुशल सम्पन्न करानें / शान्ति एवं कानून व्यवस्था बनाये रखने हेतु विभिन्न विभागों के अधिकारी और कर्मचारीगण को शासन द्वारा जारी दिशा निर्देशों का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित कराने हेतु निर्देशित किया गया।
No comments:
Post a Comment