गोरखपुर। रेलवे प्रशासन द्वारा उत्तर पश्चिम रेलवे के अजमेर मंडल के बुद्धा पुष्कर हॉल्ट रेलवे स्टेशन के नाम में परिवर्तन किया गया है। बुद्धा पुष्कर हॉल्ट रेलवे स्टेशन के नाम को परिवर्तित कर बुद्धा पुष्कर किया गया है, जिसका कोड बी.पी.के.एच. (BPKH) है तथा जोधपुर मंडल के मेड़ता रोड बाइपास स्टेशन का नाम इस सूची में जोड़ा गया है जिसका कोड एम.टी.डी.बी. (MTDB) हैं।
No comments:
Post a Comment