बस्ती। ‘झुलनवा झूलें सखि सिया रघुबीर, सिया रघुबीर झूलें सरजू के तीर, श्यामल रंग के परल हिंडोलना श्यामल रंग की डोर...। जैसे सुमधुर कजरी गीतों के बीच चित्रांश क्लब महिला विंग की संस्थापिका रेखा चित्रगुप्त के संयोजन में सावन बहार कार्यक्रम ब्लाक रोड स्थित एक होटल के सभागार में मनाया गया।
मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर सावन बहार कार्यक्रम शुरू हुआ। मुख्य अतिथि नगर पालिका अध्यक्ष नेहा वर्मा ने कहा कि पर्व त्यौहार लोक परंपराओं को जीवंत रखते हैं। हम सबकी जिम्मेदारी है कि इस तरह के आयोजन से उनका मनोबल बढ़ाया जाए। महिला थानाध्यक्ष शालिनी सिंह, चित्रांश क्ल्ब महिला विंग महामंत्री सुमन श्रीवास्तव आदि ने कहा कि कजरी गीत संवेदनाओं का संप्रेषण दर्शाती है। यह गीत श्रावण मास की पहचान है। विलुप्त हो रही इस परंपरा के संरक्षण की जरूरत है।
इस अवसर पर पं. ज्वाला प्रसाद संगीत विद्यालय के छात्राओं ने पारम्परिक कजरी गीतों हरे रामा सावन पड़े फुहार, आदि को प्रस्तुत कर मन मोह लिया। अतिथियांें ने अंशिका सिंह, नव्या यादव, नीलू चौधरी, शैलजा पाण्डेय आदि को पुरस्कृत कर उत्साहवर्धन किया। संचालन अविनाश श्रीवास्तव और अर्चना ने किया।
चित्रांश क्लब महिला विंग द्वारा आयोजित सावन बहार कार्यक्रम में मुख्य रूप से संध्या दीक्षित, शीला पाठक, प्रतिमा श्रीवास्तव, अर्चना श्रीवास्तवा, किरन पाण्डेय, ममता श्रीवास्तव, संध्या पाण्डेय, संज्ञा श्रीवास्तव, उर्मिला पाठक के साथ ही निधि श्रीवास्तवा, रानी श्रीवास्तवा, अपराजिता सिन्हा, रत्ना शुक्ला, संजू श्रीवास्तवा, नम्रता, बीना, प्रीती श्रीवास्तव, अंकुर वर्मा, राना दिनेश प्रताप सिंह, क्लब संस्थापक राजेश चित्रगुप्त, सन्तोष सिंह, प्रकाश मोहन श्रीवास्तव, अतुल चित्रगुप्त, अजय श्रीवास्तव, शेष नरायन गुप्ता, राजेश श्रीवास्तव, रत्नाकर आदर्श, अतुल श्रीवास्तव, मुकेश श्रीवास्तव, राहुल श्रीवास्तव, दुर्गेश श्रीवास्तव, अनिल पाण्डेय, रणदीप माथुर, अजय गोपाल, उदयशंकर, अनुराग, अमर सोनी, सन्तोष श्रीवास्तव, अनिल, दीपू के साथ ही बड़ी संख्या मं चित्रांश क्लब के साथ ही अनेक सामाजिक संगठनोें के लोग उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment