बस्ती। सरदार पटेल स्मारक संस्थान के अध्यक्ष एवं पूर्व सैनिक, राष्ट्रीय लोकदल के वरिष्ठ नेता ओम प्रकाश चौधरी के निधन पर श्रद्धांजलियों का सिलसिला जारी है। मूडघाट स्थित कपिलदेव वर्मा के आवास पर हुये श्रद्धांजलि कार्यक्रम में वक्ताओं ने ओम प्रकाश चौधरी के योगदान पर विस्तार से प्रकाश डाला।
शोकसभा में कृष्णचन्द्र वर्मा, कपिलदेव वर्मा, के.के. चौधरी, रामभवन चौधरी, नरसिंह चौधरी, टी.पी. वर्मा, आदि ने ओम प्रकाश चौधरी के योगदान पर चर्चा करते हुये कहा कि आखिरी सांस तक वे समाज के हित के बारे में सक्रिय रहे। लालगंज बाजार के निकट बारीघाट गांव में 3 जनवरी 1942 को जन्में ओम प्रकाश चौधरी ने सेना में सेवायें दी और सेवानिवृत्त होने के बाद ओरीजोत मुहल्ले में निवास करने लगे। सरदार पटेल स्मारक संस्थान के अध्यक्ष के रूप में उन्होने संस्थान को नये आयाम दिये। 17 जुलाई 2025 को उनका निधन हो गया। वे अपने पीछे भरा पूरा परिवार छोड़ गये हैं। उनका योगदान सदैव याद किया जायेगा। श्रद्धांजलि सभा में नरसिंह, आ.एस. चौधरी, अच्छेलाल वर्मा, छोटेलाल वर्मा, कृष्णचन्द्र वर्मा हरीश चौधरी आदि उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment