<!--Can't find substitution for tag [blog.voiceofbasti.page]--> - Voice of basti

Voice of basti

सच्ची और अच्छी खबरें

Breaking

वॉयस ऑफ बस्ती में आपका स्वागत है विज्ञापन देने के लिए सम्पर्क करें 9598462331

Sunday, July 27, 2025

वेद प्रकाश ने देशभर के प्रतिभागियों में प्रथम स्थान प्राप्त कर रचा कीर्तिमान


महादेवा (बस्ती)। बस्ती/गोरखपुर के वरिष्ठ सहायक उप नियंत्रक सिविल डिफेंस (नागरिक सुरक्षा विभाग) वेद प्रकाश ने हाल ही में NDRF Academy, नागपुर में आयोजित UXB (Unexploded Bomb) प्रशिक्षण कोर्स में देशभर के प्रतिभागियों में प्रथम स्थान प्राप्त कर उत्तर प्रदेश तथा जनपद गोरखपुर/बस्ती का गौरव बढ़ाया है, यह विशेष प्रशिक्षण देशभर के विभिन्न राज्यों से आये पुलिस, अर्धसैनिक बल, आपदा प्रबंधन एवं नागरिक सुरक्षा से जुड़े अधिकारियों के लिए आयोजित था,सेक्टर वार्डेन 03,कलक्ट्रेट प्रखण्ड डॉ कुलदीप सिंह ने कहा कि "UXB से जुड़ी तकनीकी जानकारी, सावधानियाँ और जोखिम प्रबंधन समय की आवश्यकता है, वेद प्रकाश की यह उपलब्धि उन्हें प्रदेश के अग्रणी प्रशिक्षकों में स्थापित करती है, उपनियंत्रक एस.पी. सिंह, सहायक उपनियंत्रक नीरज श्रीवास्तव, न्याय सहायक मोतीलाल, अनुज पाल, राम कुमार, सेक्टर वार्डेन जी.रहमान, अब्दुल हलीम, शोएब अहमद, गुलाम मुस्तफा, देव नारायण पाठक, काजी फरजान, एमपी दुबे, सिविल डिफेंस से जुड़े अखिलेश दुबे, डॉ वीके वर्मा, डॉ डीके गुप्ता, डॉ निधि गुप्ता, हरिराम बंसल, भूपेश सिंह, महेन्द्र सिंह, प्रताप शंकर पांडेय, आशीष श्रीवास्तव, पीयूष सिंह, विनीत कुमार, प्रमोद श्रीवास्तव, केके प्रजापति, आदर्श मिश्रा, विजय कुमार आदि लोगों ने वेद प्रकाश को इस सफलता पर हार्दिक बधाई देते हुए प्रसन्नता व्यक्त किया है।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages