बस्ती। रविवार को विश्व हिन्दू महासंघ की मासिक बैठक जिला कार्यालय सुलक्ष्मी टावर के सभागार में सम्पन्न हुई। बैठक में कांवड़ यात्रा के सकुशल सम्पन्न होने पर प्रसन्नता व्यक्त करने के लिये मण्डलायुक्त, डीआईजी, जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक के प्रयासों की सराहना किया गया। निर्णय लिया गया कि आगामी 3 अगस्त को स्टेशन रोड स्थित एक मैरेज हाल के सभागार में संगठन का पुर्नगठन किया जायेगा।
बैठक को सम्बोधित करते हुये महासंघ जिलाध्यक्ष अखिलेश सिंह ने कहा कि केन्द्र और उत्तर प्रदेश की भाजपा सरकार ने हिन्दू अस्मिता की रक्षा और सनातन परम्परा को मजबूती देने के लिये सर्वाधिक कार्य किया है। कांवड़ मेले में जिस प्रकार से आस्था उमड़ी वह हिन्दुत्व के विस्तार का प्रतीक है।
बैठक में विजय शंकर शुक्ला, विष्णु प्रताप सिंह, हिन्दुस्तानी, सौरभ त्रिपाठी, बालकृष्ण सिंह, पूनम सिंह संजू सिंह प्रिया गुप्ता अनसूया पांडे, बबीता राजेश विधायक, विजय गुप्ता, आशीष उर्फ कल्लू बाबा, परमानंद गुप्ता, भोला जायसवाल, अरविंद सिंह, विवेक श्रीवास्तव, बिपिन सिंह ,राकेश सिंह ,राजेश गुप्ता (सती माता), अर्पण श्रीवास्तव, अमित तिवारी, सौरभ चतुर्वेदी ,दीप नारायण सिंह ,अभय सिंह, गोविंद सिंह, बाल कृष्ण सिंह, धर्मेंद्र सिंह, अजय सिंह, विजय शंकर शुक्ल, सौरभ तिवारी, राजेश विधायक संदीप कमलापुरी, आदि उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment