बस्ती। राष्ट्रीय लोकदल के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. रामाशीष राय ने लालगंज बाजार के निकट बारीघाट गांव पहुंचकर रालोद के वरिष्ठ नेता ओम प्रकाश चौधरी को श्रद्धा सुमन अर्पित किया।
डॉ. रामाशीष राय ने कहा कि ओम प्रकाश चौधरी पार्टी के निष्ठावान नेता थे, उनका योगदान सदैव याद किया जायेगा। पार्टी ने एक समर्पित, लोकप्रिय साथी खो दिया। कहा कि राजनीतिक क्षेत्र में अनेक उतार चढावे आये किन्तु ओम प्रकाश चौधरी डिगे नहीं। ओम प्रकाश चौधरी को श्रद्धा सुमन अर्पित करने के दौरान डॉ. रामाशीष राय के साथ क्षेत्रीय अध्यक्ष विवेक चौधरी, महिपाल पटेल, सियासरन पाण्डेय, देवेन्द्र राय, सर्वेश वर्मा, राधेश्याम चौधरी, शिव कुमार गौतम, श्रीराम मौर्य, राजीव कुमार के साथ ही रालोद के अनेक पदाधिकारी शामिल रहे।
No comments:
Post a Comment