बस्ती। कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी रवीश गुप्ता की अध्यक्षता में विकास कार्यों की मासिक समीक्षा बैठक आयोजित हुई। बैठक में जिले में संचालित विभिन्न विकास योजनाओं की गहन समीक्षा की गई। जिलाधिकारी ने सभी विभागों को निर्देशित किया कि विकास कार्यों को समयबद्ध एवं गुणवत्तापूर्ण तरीके से पूर्ण कराएं।
पी.एम. सूर्यघर, मुप्त बिजली योजना, डेएनआरएलएम बैंक क्रेडिट लिंकेज, मुख्यमंत्री आवास योजना, जल जीवन मिशन हर धर जल योजना, फैमली आईडी, 15वॉ वित्त आयोग ग्राम पंचायत, 5वॉ राज्य वित्त आयोग योजना, स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण, सेतुओं का निर्माण, नई सड़को का निर्माण, ओडीओपी टूलकिट योजना, निर्माण कार्य सीएमआईएस विभागों से संबंधित अधिकारियों को उन्होने निर्देश दिया कि लक्ष्य के सापेक्ष प्रगति करना सुनिश्चित करें।
बैठक में जिलाधिकारी ने स्पष्ट रूप से कहा कि योजनाओं में लापरवाही अथवा शिथिलता कदापि बर्दाश्त नही होगी। कार्य की प्रगति की नियमित मानीटरिंग की जायेंगी। किसी भी स्तर पर शिकायत मिली तो संबंधित अधिकारी की जवाबदेही तय होगी। निर्माण कार्याे की समीक्षा करते हुए कार्यदायी संस्थाओं को निर्देशित किया कि जो कार्य कार्य पूर्ण हो गये है उसे तत्काल हैण्डओवर किया जाय तथा जो कार्य अपूर्ण है, उसे शीघ्राति शीघ्र पूर्ण करायें।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी सार्थक अग्रवाल, मुख्य चिकित्साधिकारी डा. राजीव निगम, पीडी राजेश कुमार, डीडीओ अजय कुमार सिंह, उप जिलाधिकारी शत्रुध्न पाठक, रश्मि यादव, उमाकान्त तिवारी, ईओ नगरपालिका अंगद गुप्ता, एलडीएम आर.एन. मौर्या, उपायुक्त उद्योग हरेन्द्र प्रताप, डीएसटीओ मनोज कुमार श्रीवास्तव व कार्यदायी संस्था के अधिकारीगण उपस्थित रहें।
No comments:
Post a Comment