बस्ती। जिलाधिकारी रवीश गुप्ता की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में राजस्व कार्यों एवं कर-करेत्तर सम्बन्धी समीक्षा बैठक आयोजित हुई। जिलाधिकारी ने राजस्व विभाग से जुड़े विभिन्न लम्बित मामलों की गहन समीक्षा की तथा उनके निस्तारण के निर्देश दिया। उन्होने उप जिलाधिकारियों को निर्देश दिया कि लम्बित प्रकरणों का समयबद्ध समाधान सुनिश्चित करें।
कर-करेत्तर सम्बन्धी मामलों की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने आबकारी, विद्युत, स्टाम्प व निबंधन, वाणिज्यकर, परिवहन, बाट-माप, सामाजिक वानिकी से सम्बंधित अधिकारियों को निर्देश दिया कि विशेष रूचि लेकर प्रगति करना सुनिश्चित करें। इसमें किसी प्रकार की शिथिलता ना बरती जाय। उन्होने अन्य विभागों को भी निर्देश दिया कि जिन विभागों का प्रगति बेहतर है, वह अपेक्षित प्रगति बनाये रखें।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी सार्थक अग्रवाल, मुख्य चिकित्साधिकारी डा. राजीव निगम, पीडी राजेश कुमार, डीडीओ अजय कुमार सिंह, उप जिलाधिकारी शत्रुध्न पाठक, रश्मि यादव, उमाकान्त तिवारी, ईओ नगरपालिका अंगद गुप्ता, एलडीएम आर.एन. मौर्या, उपायुक्त उद्योग हरेन्द्र प्रताप, डीएसटीओ मनोज कुमार श्रीवास्तव सहित संबंधित विभागीय अधिकारीगण उपस्थित रहें।
No comments:
Post a Comment