गोरखपुर। महानगर समाजवादी पार्टी के महानगर अध्यक्ष शब्बीर कुरैशी के नेतृत्व में सैकड़ो की संख्या में स्मार्ट मीटर के विरोध में इकट्ठा कार्यकर्ता और नेता सिटी मॉल स्थित पूर्व विधायक केदार सिंह के हाते से निकलकर सड़कों पर विरोध प्रदर्शन करते हुए जिला अधिकारी कार्यालय पर पहुंचकर जिला अधिकारी के अनुपस्थिति में सिटी मजिस्ट्रेट उत्कर्ष श्रीवास्तव को महामहिम राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन सोपा गया।
सभा को संबोधित करते हुए महानगर अध्यक्ष शब्बीर कुरैशी ने कहा कि विद्युत विभाग द्वारा पूरे गोरखपुर सहित उत्तर प्रदेश में बिजली बिल ठीक करने के नाम पर स्मार्ट मीटर लगाने के नाम पर एवं बिजली चेकिंग के नाम पर अवैध वसूली की जा रही है। विद्युत विभाग का प्राइवेटेशन किया जा रहा है वही प्राइवेट कर्मचारी द्वारा अवैध वसूली की जा रही है। अगर जनता विद्युत मंत्री से सवाल करती है बिजली के दर को लेकर कटौती को लेकर स्मार्ट मीटर के नाम पर तो मंत्री जी कहते हैं की जय श्री राम बोलो और नारे लगवाते हैं जय श्री राम के विद्युत विभाग के द्वारा लगाये जा रहे स्मार्ट मीटर पर रोक लगाई जाए। यह जनता का खून चुसवा मीटर साबित हो चुका है मनमाने ढंग से प्राइवेट कंपनियां बिजली के नाम पर वसूली कर रही है आम जनता का घर उत्पीड़न भाजपा सरकार करने में आमद है और हम यह चेतावनी देते हैं अगर इसको नहीं रोका गया तो समाजवादी पार्टी बड़े आंदोलन के लिए बाध्य होगी।
समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता जफर अमीन डक्कू ने कहा कि स्मार्ट मीटर प्रदेश वासियों का खून और जीवन का सुकून दोनों छीन लिया है सरकार प्राइवेट कंपनियों को मीटर का ठेका देकर हजारों करोड़ डेकार रही है प्राइवेट कंपनियां स्मार्ट मीटर के हाई स्पीड के माध्यम से जनता से भारी धनउगाई कर रही है।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से राम नगीना साहनी. जावेद सिमनानी, रौनक श्रीवास्तवा, अंशुमान सिंह राहुल गुप्ता, बृजनाथ मौर्य, मनरोजन यादव, मोहम्मद अक्ततर, विनोद यादव, सच्चिदानंद यादव, अफ़सैन हैदर, जितेन्द्र श्रीवास्तव, इमरान खान, देवेंद्र भूषण निषाद आदि लोग उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment