गोरखपुर। सरस्वती शिशु मंदिर के छात्र श्रेयांश प्रजापति ने जिला स्तरीय तैराकी प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त किया। कक्षा आठ के छात्र श्रेयांश प्रजापति ने 11 जुलाई को गोरखपुर के रिजनल स्टेडियम में आयोजित जिला स्तरीय तैराकी प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन करते हुए प्रथम स्थान प्राप्त किया। साथ ही भैया अनुदीप उपाध्याय ने प्रतियोगिता में द्वितीय स्थान प्राप्त किया। इस उल्लेखनीय उपलब्धि से श्रेयांश ने न केवल अपने परिवार का, बल्कि अपने विद्यालय का नाम भी रोशन किया है।
श्रेयांश की इस सफलता पर विद्यालय परिवार में हर्ष का माहौल है। प्रधानाचार्य डॉ. राजेश सिंह सहित समस्त विद्यालय परिवार ने श्रेयांश प्रजापति के उज्जवल भविष्य की कामना की और उन्हें इस शानदार जीत के लिए बधाई दी।
यह उपलब्धि श्रेयांश की कड़ी मेहनत, लगन और तैराकी के प्रति उनके समर्पण के चलते प्राप्त हुई। विद्यालय को अपने छात्र की इस उपलब्धि पर गर्व है और भविष्य में भी उनसे ऐसे ही उत्कृष्ट प्रदर्शन की आशा है। उपरोक्त दोनों कार्यक्रम में समस्त विद्यालय परिवार उपस्थित रहा।

No comments:
Post a Comment