- अपर पुलिस अधीक्षक व क्षेत्राधिकारी ने लिया सुरक्षा व्यवस्था का जायजा
- जिला प्रशासन द्वारा मंदिरों पर किए गए व्यापक सुरक्षा इंतजाम
बस्ती। श्रावण मास के पहले सोमवार को जनपद के विभिन्न शिव मंदिरों में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। मंदिरों में सुबह से ही श्रद्धालुओं की लंबी कतारें देखने को मिलीं। इस अवसर पर जिला प्रशासन द्वारा शांति व कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए व्यापक सुरक्षा इंतजाम किए गए थे। अपर पुलिस अधीक्षक ओम प्रकाश सिंह एवं क्षेत्राधिकारी सदर सत्येंद्र भूषण तिवारी ने खुद मौके पर पहुंचकर व्यवस्था का जायजा लिया। उन्होंने शिवालयों के आसपास बनाए गए ड्यूटी प्वाइंट्स और सुरक्षा बैरियर्स की गहनता से जांच की तथा ड्यूटी पर तैनात अधिकारियों और पुलिसकर्मियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान महिला थाना प्रभारी, लालगंज थाना प्रभारी, यातायात प्रभारी सहित अन्य पुलिस बल भी उपस्थित रहे। अधिकारियों ने श्रद्धालुओं से भी संवाद किया और उन्हें विश्वास दिलाया कि उनकी सुरक्षा व सुविधा के लिए पुलिस हरसंभव प्रयास कर रही है। जनपद के प्रमुख शिव मंदिरों कृ बाबा भद्रेश्वरनाथ, बाबा जागेश्वरनाथ तिलकपुर गोटवा, भारीनाथ, पचपेड़िया महादेव समेत अन्य स्थलों पर भारी भीड़ रही, जिसे व्यवस्थित करने में पुलिस की तैनाती ने महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाई। श्रद्धालुओं ने भी पुलिस व्यवस्था की सराहना करते हुए शांतिपूर्वक दर्शन-पूजन किया। प्रशासन ने आगामी सोमवारों के लिए भी सुरक्षा के विशेष प्रबंध सुनिश्चित करने की बात कही है।
No comments:
Post a Comment