गोरखपुर। सरस्वती शिशु मंदिर पक्कीबाग में नवनिर्मित प्रो. राजेन्द्र सिंह (रज्जु भैया) भवन भवन में रूद्राभिषेक व पूजन कार्यक्रम संपन्न हुआ। नये भवन में शिक्षण कार्य प्रारम्भ होगा। उक्त भवन के निर्माण से विद्यालय के शैक्षणिक और ढाँचागत विकास में एक नया अध्याय जुड़ गया है। इस अवसर पर विद्यालय समिति के कोषाध्यक्ष महेश गर्ग और प्रधानाचार्य डॉ. राजेश सिंह सहित कार्यालय के बन्धु पूजन में सम्मिलित हुए।
विद्यालय समिति के कोषाध्यक्ष महेश गर्ग ने कहा कि यह नया भवन बच्चों को बेहतर शैक्षणिक माहौल प्रदान करने में सहायक होगा और विद्यालय को नई ऊँचाइयों पर ले जाएगा।
प्रधानाचार्य डॉ. राजेश सिंह ने विद्यालय की प्रगति पर प्रकाश डाला और बताया कि यह नया भवन नई शिक्षा नीति 2020 के अनुरूप है व आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित है, जिसमें विशाल कक्षाएँ, हाईटेक कंप्यूटर लैब और अन्य आवश्यक सुविधाएँ शामिल हैं। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि यह नई सुविधा छात्रों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्राप्त करने में और अधिक मदद करेगी। नवनिर्मित भवन के उद्घाटन से विद्यालय परिवार में हर्ष का माहौल है और यह विद्यालय के विकास में एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है।
No comments:
Post a Comment