<!--Can't find substitution for tag [blog.voiceofbasti.page]--> - Voice of basti

Voice of basti

सच्ची और अच्छी खबरें

Breaking

वॉयस ऑफ बस्ती में आपका स्वागत है विज्ञापन देने के लिए सम्पर्क करें 9598462331

Friday, July 11, 2025

नितिन गड़करी से मिले बस्ती के श्रीकृष्ण, परिवहन, पर्यावरण, ग्रामोन्मुखी रोजगार पर चर्चा


बस्ती। हर्रैया तहसील क्षेत्र के सिसई निवासी ’लोक भारती के राष्ट्रीय संपर्क प्रमुख श्रीकृष्ण चौधरी ने परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री  नितिन गडकरी से शिष्टाचार भेंट कर  पर्यावरण संरक्षण और प्राकृतिक कृषि को लेकर वृहद चर्चा किया। यहां जारी प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से श्रीकृष्ण चौधरी ने बताया कि परिवहन के साथ पर्यावरण एवं ग्रामोन्मुखी विषयों पर  विचार-विमर्श हुआ।
बैठक के दौरान नदी एवं जल संरक्षण, पर्यावरणीय सुधार, गौ आधारित प्राकृतिक कृषि तथा हरिशंकरी (पीपल, वटवृक्ष, पाकड़) वृक्ष रोपण जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा की गई। इन विषयों को लेकर भविष्य की कार्ययोजना पर भी सहमति बनी। विशेष रूप से, राष्ट्रीय राजमार्गों के किनारे हरिशंकरी वृक्षों का रोपण एनएचएआई (भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण) द्वारा किए जाने की योजना प्रस्तावित हुई है। यह पहल न केवल पर्यावरण संरक्षण में सहायक होगी, बल्कि भारत की सांस्कृतिक परंपरा से भी जुड़ाव को बढ़ावा देगी।
इसके अतिरिक्त, एनएचएआई के अंतर्गत आने वाले क्षेत्रीय स्थानों (हाईवे रेस्ट एरिया, आउटलेट सेंटर, रेस्टोरेंट आदि) पर गौ आधारित प्राकृतिक कृषि उत्पादों के प्रचार और बिक्री को लेकर भी योजना बनाई गई है। इससे स्थानीय किसानों और प्राकृतिक  उत्पादकों को सीधा लाभ मिलेगा तथा उपभोक्ताओं को स्वास्थ्यवर्धक विकल्प उपलब्ध होंगे।
 श्रीकृष्ण चौधरी जी बताया कि ’“यह वार्ता ग्राम विकास, जैविक कृषि एवं प्रकृति संरक्षण के क्षेत्र में लोक भारती के प्रयासों को नई दिशा और गति प्रदान करेगी।  नितिन गडकरी  ने इन विषयों पर गम्भीरता से चर्चा की और उनके क्रियान्वयन हेतु सकारात्मक सहयोग का आश्वासन दिया।”’

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages