बस्ती। उत्तर प्रदेश विधान परिषद की विनियमन समीक्षा समिति की अध्यक्ष व विधान परिषद सदस्य डॉ. प्रज्ञा त्रिपाठी की अध्यक्षता में शुक्रवार को जनपद बस्ती में एक उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक आयोजित की गई, जिसमें तीनों जिलों के जिला स्तरीय अधिकारीगण उपस्थित रहें। इस बैठक का उद्देश्य शासन की प्राथमिकता वाली योजनाओं की प्रगति, जनप्रतिनिधियों द्वारा भेजे गए पत्रों पर विभागीय कार्यवाही तथा जनता से जुड़े विकास कार्यों की स्थिति की गहन समीक्षा करना था।
अध्यक्षा के साथ समिति के सदस्य/सदस्य विधान परिषद डॉ. रतनपाल सिंह, किरणपाल कश्यप, अनुसचिव अरूण प्रकाश शर्मा, समीक्षा अधिकारी मयंक यादव, प्रतिवेदक सुधीर यादव, अपर निजी सचिव अजय कुमार तथा आमंत्रित सदस्य विधान परिषद सुभाष यदुवंश जनपद दौरे पर साथ रहे। जनपद आगमन पर समिति का स्वागत कलेक्ट्रेट परिसर में जिलाधिकारी रवीश गुप्ता एवं मुख्य विकास अधिकारी सार्थक अग्रवाल द्वारा समिति अध्यक्ष एवं सभी माननीय सदस्यों का पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया गया।
कलेक्टेªट सभागार में हुई व्यापक समीक्षा बैठक
बैठक के दौरान जनपद के विभिन्न विभागों को संबोधित माननीय जनप्रतिनिधियों द्वारा भेजे गए पत्रों की विभागवार समीक्षा की गई। साथ ही विधान परिषद में नियम 105, 110, 115, 111, 39, 39(क) व 223 के अंतर्गत पूछे गए प्रश्नों और सूचनाओं से संबंधित कार्यवाहियों का भी विस्तृत विवरण प्रस्तुत किया गया।
समीक्षा के दौरान अध्यक्ष ने स्पष्ट निर्देश दिए कि जनप्रतिनिधियों के माध्यम से प्राप्त पत्रों को गंभीरता से लेते हुए उन पर समयबद्ध, प्रभावी व पारदर्शी ढंग से कार्यवाही सुनिश्चित की जाए। उन्होंने कहा कि संबंधित जनप्रतिनिधियों को की गई कार्यवाही से यथाशीघ्र अवगत कराना अनिवार्य है। उन्होंने शासन की विभिन्न लोककल्याणकारी योजनाओं से पात्र लाभार्थियों को प्राथमिकता से जोड़ने पर बल दिया। सभापति डा. त्रिपाठी ने सभी अधिकारियों से अपेक्षा की कि जनप्रतिनिधियों को मानक प्रोटोकाल के अनुसार सम्मान दिया जाय। यदि किसी जनप्रतिनधि या आमजन का फोन आता है तो उसके काल को अवश्य रिसीव किया जाय। उन्होने कहा कि यदि किन्ही कारणों से फोन रिसीव नही कर पाते है तो समय मिलते ही कालबैक कर संबंधित की बात अवश्य सुनें। पशुपालन विभाग पर चर्चा के दौरान समिति ने सड़को पर निराश्रित घूमने वाले गौवंशों को अभियान चलाकर गौआश्रय स्थलों में संरक्षित कराये जाने के निर्देश मुख्य पशुचिकित्साधिकारी को दिये। कृषको को उर्वरको की उपलब्धता सुनिश्चित कराये जाने के संबंध में समिति द्वारा निर्देश दिया गया कि उर्वरको की ओवर रेटिंग, कालाबाजारी पर प्रभावी अंकुश लगाने पर प्रवर्तन की कार्यवाही करते हुए शासन द्वारा निर्धारित मानक के अनुसार उर्वरक की उपलब्धता सुनिश्चित की जाये।
समीक्षा बैठक में समिति सदस्य एवं जनपद से विधान परिषद सदस्य सुभाष यदुवंश ने जिले में संचालित विकास कार्यों, ग्रामीण सड़कों की स्थिति, स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता, युवा रोजगार, शिक्षा और अवस्थापना सुविधाओं को लेकर कई महत्वपूर्ण सुझाव रखे। इसके अतिरिक्त समिति के अन्य मा0 सदस्यगणो द्वारा भी विभिन्न महत्वपूर्ण सुझाव देते हुए चाही गई सूचनाओं के सम्बंध में की गई कार्यवाहियों के सम्बंध में विभागीय अधिकारियों से जानकारी प्राप्त की गई।
बैठक के दौरान जिलाधिकारी रवीश गुप्ता ने जनपद में संचालित विभिन्न योजनाओं, कार्यक्रमों और जनप्रतिनिधियों के पत्रों पर की गई कार्यवाहियों का प्रस्तुतीकरण किया। उन्होंने समिति को अवगत कराया कि जनहित से जुड़े विषयों पर प्रशासन संवेदनशीलता के साथ त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित कर रहा है और शासन की मंशा के अनुरूप कार्यों को प्रभावी ढंग से अमल में लाया जा रहा है।
जिलाधिकारी ने उ0प्र0 विधान परिषद की विनियमन समीक्षा समिति सभापति डा. प्रज्ञा त्रिपाठी व सदस्यगण को स्मृति चिन्ह भी भेंट किया।
वहीं, पुलिस अधीक्षक अभिनन्दन द्वारा समिति को जनपद की कानून-व्यवस्था, अपराध नियंत्रण, पुलिसिंग व्यवस्था एवं सामुदायिक भागीदारी के प्रयासों के संबंध में जानकारी दी गई। उन्होंने साइबर अपराधों में की गई त्वरित कार्यवाहियों से भी अवगत कराया।
बैठक में समिति की अध्यक्ष डॉ. प्रज्ञा त्रिपाठी एवं अन्य सदस्यों द्वारा जिलाधिकारी के नेतृत्व में जनपद प्रशासन की कार्यप्रणाली की सराहना की गई। उन्होंने कहा कि बस्ती प्रशासन शासन की प्राथमिकताओं को धरातल पर उतारने में पूरी प्रतिबद्धता से कार्य कर रहा है, जो अनुकरणीय है।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी सार्थक अग्रवाल, अपर जिलाधिकारी प्रतिपाल सिंह चौहान, अपर पुलिस अधीक्षक ओम प्रकाश सिंह, सीएमओ डा. राजीव निगम, मुख्य कोषाधिकारी अशोक कुमार प्रजापति, डीडीओ अजय कुमार सिंह, पीडी राजेश कुमार, जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी सहित समस्त विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment