बस्ती। कोतवाली थाना क्षेत्र के कांशीराम आवास कालोनी निवासी शशिकान्त गौड़ पुत्र स्वर्गीय मनीराम गौड़ ने पुलिस अधीक्षक को पत्र देकर दबंगो से अपने परिवार के जान माल के सुरक्षा की गुहार लगाया है। उसके भाई रविकान्त गौड़ को को दबंगों ने बुरी तरह से मारा पीटा, उसका इलाज कैली के मेडिकल कालेज में चल रहा है।
एसपी को दिये पत्र में शशिकान्त ने कहा है कि उसका छोटा भाई रविकान्त गौड़ गत 22 जून को कांशीराम आवास कालोनी स्थित आवास पर भोजन कर रहा था कि पुरानी रंजिश को लेकर पुरानी बस्ती थाना क्षेत्र के राजा बाजार पुरानी बस्ती निवासी शनि मद्धेशिया पुत्र राम किशुन मद्धेशिया अपने साथियों गोलू उर्फ मो. जैद, फहीम निवासी मिल्लतनगर, विशाल कुमार पुत्र सत्तन निवासी मालीटोला रोहित कुमार उर्फ बाबूलाल, विनोद कुमार उर्फ कल्लू आदि ने पैसा मांगा और इंकार करने पर घर से बाहर ले जाकर बुरी तरह से मारा पीटा। 112 पर फोन करने के बाद मौके पर पुलिस पहुंची और एम्बुलेंस से रविकान्त गौड़ को जिला अस्पताल पहुंचाया गया। गंभीर स्थिति को देखते हुये कैली रेफर कर दिया गया। कोतवाली पुलिस ने इस मामले में 7 के विरूद्ध नामजद मुकदमा दर्ज कर लिया किन्तु अभी तक दोषियों की गिरफ्तारी नहीं की गई। शशिकान्त गौड़ ने पत्र में कहा है कि दबंगों द्वारा लगातार धमकियां दी जा रही है। उसके भाई की तबीयत खराब है। उसे आशंका है कि बदमाशों की गिरफ्तारी न हुई तो वे और कोई अनहोनी कर सकते हैं। एसपी से मांग किया कि दोषियों की गिरफ्तारी के साथ ही उसके परिवार के जान माल की सुरक्षा कराया जाय।
No comments:
Post a Comment