बस्ती। रुधौली तहसील में समाधान दिवस के दौरान एक अजीब घटना सामने आई। ग्राम पंचायत मूड़ाडीहा की महिलाओं ने तहसील प्रांगण में प्रधान प्रतिनिधि अवधेश यादव की पिटाई कर दी।
घटना का कारण लंबे समय से चल रहा जमीनी विवाद है। निषाद परिवार की महिलाओं का आरोप है कि प्रधान प्रतिनिधि उनकी जमीन पर अवैध कब्जा कर खुराफात कर रहे हैं। महिलाओं ने बताया कि इस मामले में पहले भी थाने में शिकायत की थी। लेकिन रुधौली पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की उल्टा इनके ही परिजनों को चलान किया गया था।
समाधान दिवस में जब महिलाएं उच्च अधिकारियों से शिकायत करने पहुंची थीं। तब प्रधान प्रतिनिधि ने उनके साथ अभद्र व्यवहार किया। इससे नाराज महिलाओं ने तहसील परिसर में ही उनकी पिटाई शुरू कर दी। इस दौरान मौजूद पुलिस, एसडीएम और तहसीलदार ऑफिस मे बैठकर मूकदर्शक बने रहे।
प्रधान प्रतिनिधि अवधेश यादव ने पूछताछ में स्वीकार किया कि यह मामला जमीनी रंजिश का है। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।
No comments:
Post a Comment