बस्ती। अपोलो क्लिनिक बस्ती निकट बालाजी प्रकाश स्टेशन रोड पर निशुल्क स्वास्थ्य शिविर एवं जांच का आयोजन मारवाड़ी युवा मंच बस्ती के द्वारा किया गया। इस कैंप में आंख, दांत, शुगर, बीपी, सीबीसी, एसजीपीटी, एसजीटी का निशुल्क जांच किया गया। अपोलो हॉस्पिटल लखनऊ यूरोलॉजिस्ट डॉक्टर शैलेंद्र गुप्ता के द्वारा मरीजों की जांच की गई। कुल 109 मरीज ने जांच करवाया। इस अवसर पर अस्पताल की निर्देशक गौरंगी मतंगिया, संचालक चैतन्य मारवाड़ी युवा मंच के अध्यक्ष आदर्श अग्रवाल, शुभम मोदी, सुधांशु मोदी, अमन गोयल, राहुल मोदी, विष्णु अग्रवाल, ऋतिक गोयल, मयंक मोदी, प्रिंस गोयल मौजूद रहे। कैंप का उद्घाटन चंदा मातनहिलिया चार्ट प्रेसिडेंट इनर व्हील क्लब बस्ती के द्वारा किया गया।
केयर हेल्थ इंश्योरेंस के तरफ से अनूप कुमार शर्मा, दीपक कुमार शर्मा तथा केंद्र पर आई केयर की टीम, सेवा ब्लड सेंटर के मनीष कुमार सिंह का सहयोग रहा। कार्यक्रम संयोजक अच्युत अग्रवाल थे। उक्त जानकारी लक्ष्मीकांत पांडे ने दिया।
No comments:
Post a Comment