बस्ती। रोटरी क्लब बस्ती मिडटाउन एवं इनरव्हील क्लब बस्ती मिडटाउन के संयुक्त तत्वाधान में नए सत्र के शुभारम्भ पर आज जिला चिकित्सालय के रक्तकोश विभाग में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।
शिविर का उदघाटन एस आई सी डा0 खालिक रिजवी ने फीता काट कर किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि बिना सामाजिक संस्थाओ के सहयोग के इस संकल्प को पूरा नहीं किया जा सकता और इस अभियान मे रोटरी सदैव अग्रणीय रही है।
दोनों क्लब के अध्यक्ष आनद गोयल एवं आशा अग्रवाल ने कहा कि रक्तदान शिविर का मुख्य उद्देश्य यह है कि “रक्तदान महादान है” जिसका कोई विकल्प नही। कहा कि मानव जीवन में रक्त की कमी से जो हानि होती है, हम सभी मिलकर उसे रोक सकते हैं।
इस अवसर पर रक्तदान देने वाले राम विनय पाण्डेय, डॉक्टर डी के गुप्ता, मनीष अग्रवाल, विनय कुमार गुप्ता, मनोज कुमार अग्रवाल, राजेश कुमार गुप्ता, शेष नारायण गुप्ता, महेश्वर पाण्डेय, अविनाश गुप्ता, प्रवीण कुमार अग्रवाल, तूलिका अग्रवाल, उमा अग्रवाल, पुनीत पाण्डेय, विवेक सिंह, वैभव गुप्ता, सर्वेश श्रीवास्तव शामिल रहे।
इस अवसर पर मयंक श्रीवास्तव, महेंद्र सिंह, विवेक अग्रवाल सचिव, सतीश सिंघल, अरुण भनीरामका, कौशल त्रिपाठी, डा0 दीपक श्रीवास्तव, डा0 सौम्या गोयल, डा0 विजय वर्मा सचिव, साधना और दीपिका, कीर्ति, अंजू, अनुराधा, कामिनी, वीरेंद्र, इमरान आदि मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment