<!--Can't find substitution for tag [blog.voiceofbasti.page]--> - Voice of basti

Voice of basti

सच्ची और अच्छी खबरें

Breaking

वॉयस ऑफ बस्ती में आपका स्वागत है विज्ञापन देने के लिए सम्पर्क करें 9598462331

Wednesday, July 9, 2025

मनाया गया श्रीकृष्णा मिशन मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल का 9वां स्थापना दिवस


बस्ती। श्रीकृष्णा मिशन मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल का 9वां स्थापना दिवस हॉस्पिटल परिसर में संकल्पों के साथ मनाया गया। चेयरमैन बसन्त चौधरी ने कहा कि स्वास्थ्य सेवा के क्षेत्र में क्रान्तिकारी बदलाव के जिन उद्देश्यों से हॉस्पिटल को स्थापित किया गया था वह जनता के विश्वास और स्वास्थ्य कर्मियों के प्रयास से निरन्तर जारी है। आने वाले दिनों में हास्पिटल को और तकनीकों से समृद्ध किया जायेगा। डायरेक्टर पंकज चौधरी ने कहा कि हॉस्पिटल में सभी प्रकार के बीमारियों के इलाज की सुविधा उपलब्ध है। इसका लाभ मरीजों को मिल रहा है। बेहतर और न्यूनतम मूल्य पर सेवा के साथ ही सभी प्रकार के सरकारी और बीमा कम्पनियों की सेवायें उपलब्ध है।
श्रीकृष्णा मिशन मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल के 9 वें स्थापना दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में मुख्य रूप से जर्नल मैनेजर वी.के. अय्यर, डा. पी.पी. मिश्रा, डा. सोमा सागुप्ता, डा. असरार अहमद, डा. नवीन मौर्या, डा. सौरभ सिंह, डा. खालिद जमील, डा. काजी, डा. मो. दाउद अख्तर, डा. अजीज आलम, डा. अवधेश उपाध्याय, डा. डी.सी. श्रीवास्तव के साथ ही फार्मासिस्ट, नर्स, स्वास्थ्यकर्मी, रमधीरज चौधरी, विनोद पाण्डेय, विश्वनाथ चौधरी, कमलेन्द्र पटेल, दुर्गेश चौधरी, मनोज, हेमन्त चौधरी, सुधीर आदि शामिल रहे।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages