बस्ती। पटेल एस.एम.एच. हॉस्पिटल एण्ड पैरामेडिकल कॉलेज गोटवा में निःशुल्क मेडिकल चेकअप कैंप का आयोजन किया गया। इसी कड़ी में हॉस्पिटल परिसर में कपड़ा बैंक स्थापित किया गया जिससे जरूरतमंदों को वहां से निःशुल्क कपड़े मिल जायेंगे और लोग कपड़ा जमा भी कर सकेंगे।
निःशुल्क स्वाथ्य परीक्षण शिविर का उद्घाटन करते हुये विधायक महेन्द्र नाथ यादव ने कहा कि यह पुनीत कार्य है। आयुष चिकित्साधिकारी जिला चिकित्सालय डा. वी. के. वर्मा और पटेल एस.एम.एच. हॉस्पिटल एण्ड पैरामेडिकल कॉलेज गोटवा की मानव सेवा की पहल सराहनीय है।
शिविर में डा. आलोक रंजन वर्मा, डा. आर एन चौधरी, डा. मनोज मिश्रा, डा. चंदा सिंह, डा. इरफाना बानो, डा. एसके कुशवाहा, राजेश पटेल, डा. लालजी यादव, डा. सी.एम. पटेल, डा. रीतेश चौधरी ने लगभग 260 मरीजो का निःशुल्क मेडिकल परीक्षण कर परामर्श दिया गया। इसी कड़ी में श्रीमती मुराली देवी मानव सेवा एवं शिक्षण संस्थान द्वारा संचालित विद्यालयों में एक पेड़ मां के नाम अभियान में हजारों पौध रोपे गये।
No comments:
Post a Comment