बस्ती। जनपदीय क्रीड़ा समिति की बैठक राजकीय कन्या इंटर कॉलेज के सभागार में सह जिला विद्यालय निरीक्षक अनूप कुमार कुशवाहा की अध्यक्षता में बुधवार को संपन्न हुई।
बैठक में विद्यालय स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता को बढ़ावा देने हेतु विभिन्न मुद्दे पर चर्चा की गई और खेलों का आवंटन करते हुए जनपद के विभिन्न विद्यालयों को उसको सकुशल संपन्न कराने की जिम्मेदारी दी गई। जनपदीय क्रीड़ा समिति का गठन भी किया गया। जिसमें जिला विद्यालय निरीक्षक को अध्यक्ष, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को उपाध्यक्ष , जिला क्रीड़ा अधिकारी को सदस्य तथा अमित कुमार यादव को जिला सचिव बनाया गया। प्रधानाचार्य डॉ विजय प्रकाश, अपर्णा भारद्वाज, प्रमोद उपाध्याय, मुस्लिम खातून, राम सुभाष वर्मा, प्रतिमा चौधरी, केडी द्विवेदी, अनिल कुमार सिंह, बीईओ विनोद त्रिपाठी, अजय कुमार वर्मा, रमेश चंद्र गुप्ता, शीला वर्मा, विवेक श्रीवास्तव, सरिता यादव, बीना चौधरी, संतोष कुमार पाण्डेय, प्रभाकर रंजन ओझा, हरीश कुमार सिंह, माता प्रसाद त्रिपाठी, अमरनाथ मौर्या, भूपेश सिंह का सदस्य के रूप में चयन किया गया।
बैठक में प्रधानाचार्य कमलेश कुमार द्विवेदी, योगेश शुक्ला, प्रमोद कुमार उपाध्याय, विद्याधर वर्मा सहित बड़ी संख्या में प्रधानाचार्य एवं शारीरिक शिक्षक सम्मिलित हुए।
No comments:
Post a Comment