<!--Can't find substitution for tag [blog.voiceofbasti.page]--> - Voice of basti

Voice of basti

सच्ची और अच्छी खबरें

Breaking

वॉयस ऑफ बस्ती में आपका स्वागत है विज्ञापन देने के लिए सम्पर्क करें 9598462331

Saturday, July 12, 2025

बिना काम किए 170 मनरेगा मजदूरों की लग रही फर्जी हाजिरी

- बिना काम वाली साइट का वीडियो सोशल मीडिया पर हो रहा वायरल, भ्रष्टाचार मानने को तैयार नहीं डी0सी0


सिद्धार्थनगर। मनरेगा एवं भ्रष्टाचार का मानो चोली दामन का साथ है और उस पर भी डी0सी0 मनरेगा की चुप्पी और भी चर्चा का विषय बना हुआ है। विकास खण्ड खेसरहा के ग्राम पंचायत बनके गांव के मनरेगा साइटों का बिना काम कराए वीडियों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा फिर भी डी0सी0 मनरेगा भ्रष्टाचार मानने को तैयार नहीं हैं।

प्राप्त समाचार के अनुसार विकास खण्ड खेसरहा की ग्राम पंचायत बनके गांव के मनरेगा भ्रष्टाचार को लेकर निवासी शिकायतकर्ता ने जिला अधिकारी सिद्धार्थ नगर व मण्डलायुक्त सिद्धार्थ नगर मण्डल सिद्धार्थ नगर से शपथपत्र युक्त शिकायती पत्र भेजकर ग्राम पंचायत में हुए भ्रष्टाचार की जाँच कराने की माँग किया था। कई माह बीतने के बाद भी अधिकारियों की उदासीनता के चलते बनके गांव के भ्रष्टाचार की जाँच तो नहीं हो पायी बल्कि भ्रष्टाचारियों के बुलंद हौसले लगातार नए-नए भ्रष्टाचार को अंजाम दे रहे हैं। अभी हाल ही का कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें ग्राम पंचायत बनके गांव के कई साइडों पर मनरेगा मजदूरों को कार्य करते दिखाया जा रहा है जबकि धरातल पर कोई कार्य होता नहीं दिख रहा है। वीडियो वायरल होने के बाद भी डी0सी0 मनरेगा का निद्रा न भंग होना और भी सवालियां निशान बना हुआ है। देखना यह है कि मनरेगा का भ्रष्टाचार बंद होगा या यूँ ही जनता की हिस्सेदारी का पैसा जिम्मेदार अधिकारियों व भ्रष्टाचारियों की जेब का शोभा बढ़ाता रहेगा।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages