<!--Can't find substitution for tag [blog.voiceofbasti.page]--> - Voice of basti

Voice of basti

सच्ची और अच्छी खबरें

Breaking

वॉयस ऑफ बस्ती में आपका स्वागत है विज्ञापन देने के लिए सम्पर्क करें 9598462331

Saturday, July 12, 2025

डीएम और एसपी ने सावन माह और काँवड़ यात्रा के मद्देनजर कोपिया शिव मंदिर का किया निरीक्षण


संतकबीरनगर। श्रावण मास व काँवड़ यात्रा के दृष्टिगत जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक द्वारा संयुक्तरुप से कोपिया शिव मन्दिर का निरीक्षण किया गया और आवश्यक दिशा निर्देश दिए गये।

जिलाधिकारी आलोक कुमार व पुलिस अधीक्षक संदीप कुमार मीना द्वारा संयुक्तरुप से श्रावण मास, काँवड़ जलाभिषेक के दृष्टिगत सुरक्षा व्यवस्था हेतु के दृष्टिगत थाना बखिरा अन्तर्गत कोपिया शिव मन्दिर में की जा रही तैयारियो के दृष्टिगत भ्रमण कर कानून व्यवस्था की जानकारी ली गई एवं मन्दिर मे आने वाले श्रद्धालओं की सुरक्षा व्यवस्था व भीड़ प्रबन्धन हेतु सम्बन्धित को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। श्रावण मास, कांवड़ यात्रा में कावड़ियों/शिव भक्तों के जलाभिषेक के लिए लगने वाली लाइन की बैरिकेटिंग, सुरक्षित आवागमन, रूट डायवर्जन, साफ-सफाई आदि व्यवस्थाओं सहित कानून एवं शान्ति व्यवस्था तथा सौहार्दपूर्ण माहौल बनाये रखने के दृष्टिगत सम्बंधित बिन्दुओं पर सम्बंधित अधिकारियों से तैयारियों के बारे में जानकारी प्राप्त करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। मेला स्थल के आसपास सीसीटीवी लगवाने, अग्निशमन दल व वालेण्टियर्स की सेवा लेने के साथ ही खोया पाया कैम्प आदि स्थापित करने के लिये बताया बताया गया साथ ही मेला आयोजको व स्वयंसेवी संस्थाओ के सदस्यो से बात चीत कर जलाभिषेक करने वाले श्रृद्धालुओं के आवागमन मार्ग, विश्राम स्थान, भोजन व्यवस्था व बिजली आदि से सम्बन्धित विभिन्न बिन्दुओ पर वार्ता की गई । निरीक्षण के दौरान प्रशिक्षु क्षेत्राधिकारी अमित कुमार, प्रभारी  निरीक्षक बखिरा राकेश कुमार सिंह, पीआरओ पुलिस अधीक्षक दुर्गेश पाण्डेय, सहित अन्य अधिकारी और कर्मचारीगण व मेला प्रबन्धन कमेटी के सदस्यगण मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages