<!--Can't find substitution for tag [blog.voiceofbasti.page]--> - Voice of basti

Voice of basti

सच्ची और अच्छी खबरें

Breaking

वॉयस ऑफ बस्ती में आपका स्वागत है विज्ञापन देने के लिए सम्पर्क करें 9598462331

Thursday, June 12, 2025

योग प्राणायाम से मिलेगी रोगों से मुक्ति - डॉ नवीन सिंह

बस्ती। 11वें विश्व योग दिवस पर इंडियन योग एसोसिएशन उत्तर प्रदेश चैप्टर एवं आयुष मंत्रालय भारत सरकार के सहयोग से उत्तर प्रदेश के पूर्वी जोन के अध्यक्ष डॉ नवीन सिंह एवं सचिव आशीष टंडन,डॉ रमेश चंद्रा सहसचिव के नेतृत्व में चल रहे अभियान के अन्तर्गत बस्ती में " योग पार्क " का कार्यक्रम उद्यान विभाग के पार्क में कराया जा रहा है।

डॉ नवीन सिंह ने बताया कि ध्यान योग की विधि सिंहासन या सुखासन में बैठकर तीन बार ओमकार का गायत्री या अर्थ पूर्वक पूर्ण श्रद्धा से जाप करना जो सीधे ना बैठ सके वह शव आसन या मकरासन में लाकर संकल्प से माथे से लेकर पैर तक पूरी शरीर को दीर्घ व सूक्ष्म श्वसन के साथ शिथिल करने की प्रक्रिया का अभ्यास करें। योग प्राणायाम करने से अज्ञान, अभाव,आलस,अविश्वास,निराशा तथा इन सबके कारण रोग,वियोग,नुकसान अपमान या प्रतिकूलताओं के कारण हमारे शरीर इंद्रियों व मन के स्तर पर कई प्रकार का गहरा दुख,अशांति को दूर कर रोगों से मुक्ति दिलाता है।
योगाचार्य राम मोहन पाल एवं योग गुरु गरुण ध्वज पाण्डेय ने बताया कि इंडियन योग एसोसिएशन,पतंजलि योग समिति एवं भारत स्वाभिमान के द्वारा योग पार्क में आए हुए योग साधकों को विश्व योग दिवस का योग प्रोटोकॉल योगाभ्यास कराया जा रहा है जिसका लाभ लोगों में दिखाई भी पड़ने लगा है और वे अच्छा महसूस कर रहे हैं दिन प्रतिदिन योग साधकों की संख्या बढ़ रही है। 
योग पार्क शिविर में मुख्य रूप से योग शिक्षक संतोष कुमार तिवारी, सुनील सिंह,सुभाष चौधरी,डॉ सच्चिदानंद शुक्ला, सत्येन्द्र सिंह भोलू , आशीष श्रीवास्तव ,शिवेंद्र , सन्तोष भारद्वाज , बैजनाथ,राधेश्याम , अशोक यादव,सूर्य प्रताप,मारूफ खान, मंजेश चौधरी, तबरेज सहित आदि योग साधक उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages