<!--Can't find substitution for tag [blog.voiceofbasti.page]--> - Voice of basti

Voice of basti

सच्ची और अच्छी खबरें

Breaking

वॉयस ऑफ बस्ती में आपका स्वागत है विज्ञापन देने के लिए सम्पर्क करें 9598462331

Thursday, June 12, 2025

दूसरे दिन भी जारी रहा स्काउट गाइड जल प्याऊ शिविर - डॉ हरेंद्र प्रताप सिंह


बस्ती। स्काउट गाइड द्वारा निःशुल्क जल प्याऊ शिविर लगातार दूसरे दिन भी जारी रहा। आज जल प्याऊ दूसरे दिन की शुरुआत करते हुए स्काउट आयुक्त एडल्ट रिसोर्स डॉ हरेन्द्र प्रताप सिंह ने कहा कि इतने तापमान पर प्यासों को ठंडा पानी राहत भरा अहसास दिलाता है उल्लेखनीय है कि नि:शुल्क जल प्याऊ शिविर रेलवे स्टेशन बस्ती के परिसर में जिला संस्था भारत स्काउट और गाइड उत्तर प्रदेश जनपद बस्ती के तत्वावधान में चल रहा है। जिला सचिव लीडर ट्रेनर स्काउट डॉ कुलदीप सिंह, प्रधानाचार्य देशराज इण्टर कालेज वाल्टरगंज डॉ प्रमोद कुमार उपाध्याय, जिला संगठन आयुक्त प्रताप शंकर पांडेय, ट्रेंनिग काउन्सलर आदर्श मिश्रा, विजय कुमार, प्रमोद कुमार, अनूप कुमार, अबू अनस मेकरानी, गरिमा, मुस्कान, नंदिनी, प्रधानाचार्य राजकीय कन्या इण्टर कालेज अपर्णा भारद्वाज के निर्देश पर  गाइड कशिश, साक्षी, निशा, शिवानी, प्रधानाचार्य हरिराम बंसल सक्सेरिया इण्टर कालेज के निर्देश पर स्काउट प्रिंस गुप्ता, स्काउट मंगलेश, स्टेशन अधीक्षक नसीम अहमद आदि की सहभागिता रही।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages