<!--Can't find substitution for tag [blog.voiceofbasti.page]--> - Voice of basti

Voice of basti

सच्ची और अच्छी खबरें

Breaking

वॉयस ऑफ बस्ती में आपका स्वागत है विज्ञापन देने के लिए सम्पर्क करें 9598462331

Thursday, June 12, 2025

राष्ट्रीय महासचिव सर्वेश पाठक  ने एक पेड़ प्रतिदिन लगाने का लिया संकल्प 


बस्ती। भारतीय जनता पार्टी अनुषंगिक संगठन के राष्ट्रीय महासचिव एवं वन एवं पर्यावरण जलवायु संवर्धन परिषद भारत के वाइस चेयरमैन सर्वेश पाठक ने कहा काउंसिल के मीटिंग के दौरान हमारे अग्रज बड़े भाई काउंसिल के अध्यक्ष राहुल द्विवेदी के नेतृत्व विभागीय मंत्री भूपेंद्र यादव, राज्यमंत्री कीर्तिवर्धन सिंह के सानिध्य में एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत मैं एक पेड़ प्रतिदिन लगाने का संकल्प लिया है। इसी क्रम में मैं देश के किसी भी कोने में रहकर जहां भी मेरे उपस्थिति रहेगी। वहां अपने कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारी के साथ प्रतिदिन एक पेड़ लगाकर संकल्प को पूरा करने का प्रयत्न करूंगा । संकल्प को आगे बढ़ते हुए श्री पाठक बैठक के प्रथम दिवस पर ही हिमाचल में पेड़ लगाए तथा दूसरे और तीसरे दिन दिल्ली नोएडा में पेड़ लगाकर संकल्प को आगे बढ़ते हुए कहा कि अब इस कार्य को प्रतिदिन करना है । जिस प्रकार से हमारी जलवायु दूषित हो रही है एवं पक्षियों का विलुप्त होना हमारे लिए बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है। हम सभी को इस मुहिम को जन-जन तक पहुंचाने के लिए हमें पेड़ लगाकर 3 साल तक निगरानी करके पौधों को ऑक्सीजन के लायक पक्षियों के रहने लायक बनाना है । श्री पाठक ने कहा प्रयास करूंगा कि हमारे मुहिम को पूरे देश में कार्यकर्ताओं के नेतृत्व में वृक्ष लगाकर पूरा करने का प्रयास हो। श्री पाठक ने कहा कि आगामी 15 जुलाई को होने वाले जन्मदिन के अवसर पर बड़े पैमाने पर वृक्षारोपण कार्यक्रम पूरे भारत में होगा। जिस प्रकार से हमारे ऊर्जावान कार्यकर्ताओं के सहयोग से मेरे जन्मदिन के अवसर पर लाखों संख्या में रक्तदाताओं रक्तदान किया था, ठीक उसी प्रकार से सबसे बड़ा वृक्षारोपण दिवस भी मनाया जाएगा। इसका प्रयास मै पूरी ताकत लगाकर पूरे मेहनत से करूंगा। उन्होंने कहा कि भारतीय श्रमिक कामगार कर्माचारी महासंघ के कार्यकर्ताओं की मै बैठक बुलाकर जल्द ही बड़े पैमाने पर वृक्षारोपण के लिए आग्रह। जमीनी स्तर पर वृक्ष लगाओ अभियान का आगाज करूंगा और मिनी फॉरेस्ट एरिया के माध्यम से सभी जनपदों में बनवाकर के इस महीने को आगे बढ़ाने में कार्य करूंगा। इस मौके पर भाजपा गोरखपुर क्षेत्र किसान मोर्चा क्षेत्रीय कोषाध्यक्ष राधेश्याम कमलापुरी ने कहा कि 15 जुलाई को हम सभी भाजपा कार्यकर्ता भी वृक्षारोपण का कार्यक्रम आयोजित करेंगे । जिसमें भाजपा मंडल अध्यक्ष गौर राजेश कमलापुरी, निवर्तमान मंडल अध्यक्ष विजय गुप्ता, राजेश अंगियार, राजेश कसौधन, सहित अन्य कार्यकर्ता के संयोजन में वृक्षारोपण कार्यक्रम किया जाएगा‌।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages