बस्ती। वित्तीय वर्ष 2025-26 में खादी तथा ग्रामोद्योग विभाग द्वारा भुर्जी समाज के परम्परागत कारीगरों एवं इस उद्योग में रुचि रखने वाले अन्य व्यक्तियों को आधुनिक पापकॉर्न मेंकिग मशीन एवं दोना पत्तल के परम्परागत एवं इस कार्य में रूचि रखने वाले अन्य कारीगरों को दोना पत्तल मेंकिग मशीन के निःशुल्क वितरित करने हेतु जपनद को 10-10 का लक्ष्य प्राप्त है। उक्त जानकारी देते हुए जिला ग्रामोद्योग अधिकारी पी.एन. सिंह ने बताया कि लाभार्थियों का चयन विभाग द्वारा गठित चयन समिति के माध्यम से किया जाएगा। इच्छुक व्यक्ति विभाग के वेबसाइट यूपी के वी आई बी डॉट जीओबी डॉट इन (upkvib.gov.in ) पर आनलाईन सेवाए, टूलकिट्स पंजीकरण एवं आवंटन पर आवेदन कर सकते है।
उन्होने बताया कि आवेदक की आयु 18 से 50 वर्ष एवं ग्रामीण क्षेत्र का निवासी होना अनिवार्य है। आवेदन हेतु आवश्यक दस्तावेज यथा-आधार कार्ड, राशन कार्ड/परिवार आईडी फोटो, आय प्रमाण पत्र, ग्राम प्रधान से निवास/संस्तुति प्रमाण-पत्र, जाति प्रमाण पत्र, शैक्षिक योग्यता, आवश्यक है। आवेदन पत्र की हार्ड कापी जमा करने की अंतिम तिथि 31 मई है। अधिक जानकारी हेतु मोबाइल नंबर-7408410736 व 9044610496 तथा जिला ग्रामोद्योग अधिकारी कार्यालय निकट विकास भवन बस्ती से सम्पर्क कर सकते है।
No comments:
Post a Comment