बस्ती। वित्तीय वर्ष 2025-26 में माटीकला बोर्ड के समन्वित विकास कार्यक्रम के तहत् मुख्यमंत्री माटीकला रोजगार योजना हेतु जनपद को इकाई सं0-04 पूँजी निवेश-9.20 लाख एवं 12 व्यक्तियों के रोजगार का लक्ष्य आंवटित है। उक्त जानकारी देते हुए जिला ग्रामोद्योग अधिकारी पी.एन. सिंह ने बताया कि उ.प्र. माटीकला बोर्ड की वेबसाइट पर आवेदक आवेदन करके योजना का लाभ उठा सकते है।
उन्होने बताया कि मुख्यमंत्री माटीकला रोजगार योजना से सम्बन्धित व्यवस्था यथा-खिलौना निर्माण, घरेलू उपयोग के उत्पाद आदि का निर्माण करने वाले कारीगरों को कारोबार बढ़ाने के लिए 10 लाख तक ऋण बैकों द्वारा उपलब्ध कराने का प्राविधान है। इसमें लाभार्थी स्वयं का अंशदान 5 प्रतिशत तथा 95 प्रतिशत बैक ऋण प्राप्त होगा। प्राप्त पूँजीगत ऋण (टर्मलोन) पर 25 प्रतिशत मार्जिनमनी अनुदान राज्य सरकार द्वारा उपलब्ध कराया जाएगा। उन्होने बताया कि आनलाईन आवेदन की प्रति संलग्न कों सहित जिला ग्रामोद्योग कार्यालय, निकट विकास भवन बस्ती में आगामी 31 मई तक प्रस्तुत कर सकते है।
No comments:
Post a Comment