बस्ती। भारत सरकार के गृह मंत्रालय के निर्देशों एवं उत्तर प्रदेश पुलिस महानिदेशक के आदेशों के अनुपालन में जनपद में व्यापक स्तर पर आपदा प्रबंधन मॉकड्रिल का आयोजन किया गया। जिलाधिकारी रवीश गुप्ता एवं पुलिस अधीक्षक अभिनन्दन के नेतृत्व में यह अभ्यास विभिन्न विभागों की सक्रिय सहभागिता के साथ संपन्न हुआ।
इस अवसर पर आपदा प्रबंधन में उत्कृष्ट सहयोग देने हेतु दो शैक्षणिक संस्थानों के प्रधानाचार्यों को सम्मानित किया गया। राजकीय बालिका इंटर कॉलेज (जीजीआईसी) की प्रधानाचार्या डॉ. अपर्णा भारद्वाज तथा लिटिल फ्लावर स्कूल, कलवारी के प्रधानाचार्य फादर शिन्टो वराकिल सीएसटी को जिलाधिकारी द्वारा प्रशस्ति पत्र प्रदान किए गए। साथ ही आपदा प्रबंधन में विभागीय समन्वय हेतु विशिष्ट योगदान के लिए आपदा विशेषज्ञ रंजीत रंजन को भी प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
जिलाधिकारी ने सभी शैक्षणिक एवं चिकित्सा संस्थानों को समयबद्ध आपदा प्रबंधन योजनाएं तैयार करने के निर्देश दिए। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि सभी योजनाएं ‘आपदा प्रबंधन अधिनियम, 2005’ के मानकों के अनुरूप हों। आपदा विशेषज्ञ को यह सुनिश्चित करने की जिम्मेदारी सौंपी गई है कि सभी संस्थानों में नियमानुसार मॉकड्रिल का नियमित आयोजन हो।
No comments:
Post a Comment