<!--Can't find substitution for tag [blog.voiceofbasti.page]--> - Voice of basti

Voice of basti

सच्ची और अच्छी खबरें

Breaking

वॉयस ऑफ बस्ती में आपका स्वागत है विज्ञापन देने के लिए सम्पर्क करें 9598462331

Friday, May 9, 2025

जीवन में गति से अधिक सही दिशा महत्वपूर्ण है -आचार्य सुशील बलूनी


महादेवा (बस्ती) । रूधौली बजाज हिंदुस्थान शुगर लिमिटेड, चीनी मिल में स्थित बजाज देवालय में छ: दिवसीय स्थापत्य वास्तु कथा ज्ञान यज्ञ के दिव्तीय दिवस के उद्बोधन में उत्तराखंड से आये आचार्य सुशील बलूनी ने दिशा ज्ञान, भूमि के प्रकार, अवस्था व उर्जा स्तरों की बिस्तरपूर्वक चर्चा की ।

आचार्य बलूनी जी ने बताया कि भवन निर्माण में दिशाओं एवं कोणों का बहुत महत्वपूर्ण योगदान होता है। पद विन्यास, ब्रह्म स्थान व कोण तथा दिसा के हिसाब से किया गया निर्माण उत्तम भाग्य लेकर आता है। आचार्य बलुनी जी के अनुसार आपका भवन आपकी स्थान कुंडली है। यदि भवन वास्तानुरूप बना हो तो जन्म कुंडली के दोषों का हरण करने वाला होता है। आचार्य जी ने बताया भूमि की दूषित अवस्थाओं जैसे कि शुप्त-मृत अवस्था अथवा अर्ध जागृत अवस्था में किया गया निर्माण कष्टकारी होता है। भवन का निर्माण अच्छे मुहूर्त में सदैव दक्षिणाव्रत करना चाहिये।

तीन घंटे चले उद्बोधन में आचार्य बलूनी जी ने सनातन गुरु परंपरा पर प्रकाश डालते हुए, नानक देव जी, गुरु गोविन्द सिंह जी सहित अनेकों गुरुओं के जीवन पर प्रकाश डालते हुए उनके दर्शन का अनुसरण करने को कहा। आचार्य बलूनी के अनुसार सामाजिक समरसता पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है, यही समरसता राष्ट्र को एक सूत्र में बांधती है।

पूर्व कैबिनेट मंत्री राजकिशोर सिंह, आबकारी विभाग के डिप्टी कमिश्नर जनार्दन, जिला गन्ना अधिकारी सुनील कुमार, गन्ना विकास निरीक्षक वाटर गंज धर्मेंद्र उपस्थित थे। इस अवसर पर बजाज पब्लिक स्कूल के  बच्चो द्वारा रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया।

इस मौके पर मुख्य रूप से चीनी इकाई प्रमुख विवेक कुमार तिवारी,  जोनल एचआर हेड एन के शुक्ला शुक्ला, डिस्टलरी डिवीजन के इकाई प्रमुख मिहिर कुमार नायर, बाल सिंधु गगन पाण्डेय, आईटी हेड शेर बहादुर सिंह, प्रवीण सिंह, बड़ी संख्या में  जनप्रतिनिधि एवं किसान उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages