महादेवा (बस्ती)। मुण्डेरवां थाना क्षेत्र के लहरी गांव के एक युवक ने रविवार की रात मुंम्बई में छत की कुंण्डी से लटक कर जान दे दी।
जानकारी के अनुसार शैलेन्द्र 22 वर्षीय पुत्र राम प्रसाद निवासी गांव लहरी थाना मुंण्डेरवा जो कि मुंबई के भैयेन्दर में अपने रिश्तेदार की बर्तन बनाने की फैक्ट्री में काम करता था और किराए का कमरा लेकर पत्नी शर्मिला के साथ मुंबई में ही रहता था। रविवार रात वह रोज की तरह सब्जी लेकर आया और पत्नी शर्मिला से भोजन बनाने को कह कर कमरे में चला गया ।
भोजन बनाने के बाद रात्रि लगभग 10 बजकर 30 मिनट पर पत्नी ने जब शेलेन्द्र को बुलाने गई तो उसे कमरे की छत मे लगे पंखे से लटकता देख अवाक रह गई। ग्रामीणों के अनुसार यह शुगबुगाहट है कि पति-पत्नी में तनाव रहता था। दो भाइयों में शैलेन्द्र छोटा था, बड़ा भाई शैलेश दिल्ली में रहकर नौकरी करता है। शैलेन्द्र की शादी 7 मई 2024 को प्रसादीपुर थाना महुली जिला संतकबीर नगर मे हुआ था। परिवार वालों का रो-रो कर बुरा हाल है।
No comments:
Post a Comment