<!--Can't find substitution for tag [blog.voiceofbasti.page]--> - Voice of basti

Voice of basti

सच्ची और अच्छी खबरें

Breaking

वॉयस ऑफ बस्ती में आपका स्वागत है विज्ञापन देने के लिए सम्पर्क करें 9598462331

Thursday, May 22, 2025

रेलवे ओवरब्रिज निर्माण व ट्रेन ठहराव के लिए सौंपा मांग पत्र: राधेश्याम कमलापुरी


बभनान। रेलवे गेट नं 223 पर ओवरब्रिज बनवाने की मांग को लेकर भाजपा किसान मोर्चा क्षेत्रीय कोषाध्यक्ष गोरखपुर क्षेत्र राधेश्याम कमलापुरी व भाजपा मंडल अध्यक्ष गौर राजेश कमलापुरी ने जनपद गोंडा सांसद केंद्रीय विदेश राज्य एवं वन, पर्यावरण मंत्री कीर्ति वर्धन सिंह के प्रतिनिधि कमलेश पांडेय को पत्र सौंप कर प्रमुख मांगों को लेकर जानकारी दी और कहा जनता की मांग को लेकर ब्रिज निर्माण कराना महत्वपूर्ण हैं जो आबादी वाले क्षेत्र हैं जहां जनपद बस्ती व गोंडा की सीमा जुड़ती है। बभनान रेलवे गेट 223 का बढ़ते हुए आबादी को देखते हुए जाम से निजात पाने हेतु ओबरब्रिज का निर्माण कराया जाना अति आवश्यक है जिसमें रेलवे गेट 223 से फूलपुर  होते हुए सिसई रानीपुर, हरखूपुर होते हुए गौराचौकी बभनान मार्ग में मिलाया जाए,  रेलवे गेट 223 से होते हुए महरागौरा से महिला डिग्री कालेज रोड होते हुए बेलहरी मार्ग में मिलाया जाए साथ ही मेहनिया फार्मेसी हास्टल होते हुए बभनान हर्रैया मार्ग में मिलाया जाए, और रेलवे गेट 223  केमिकल डिवीजन बभनान होते हुए जमुनहा, गौराचौकी मार्ग में मिलाया जाए, और बभनान रेलवे स्टेशन पर क्षेत्रीय जनता की मांग को देखते हुए विभिन्न ट्रेनों के ठहराव कराने की मांग जो निम्न हैं। अवध आसाम एक्सप्रेस अप व डाउन 15909 -  15910, कटिहार अमृतसर आम्रपाली 15707- 15708, कामाख्या गोमतीनगर एक्सप्रेस 15077- 15078, दरभंगा अमृतसर एक्सप्रेस 15211- 15212, लखनऊ पाटिलिपुत्र 15033- 15034 ट्रेनों के स्टापेज करना की मांग किया गया है। ज्ञापन में राजेश अंगियार, दीपक जायसवाल, प्रिंस त्रिपाठी ग्राम प्रधान करनपुर बभनान गोंडा आदि लोग रहें।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages