लखनऊ। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज मुख्य कार्यक्रम स्थल बीकानेर से पूर्वाह्न 11ः30 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से ’अमृत भारत स्टेशन योजना’ के अन्तर्गत भारतीय रेलवे के 103 पुनर्विकसित अमृत स्टेशनों एवं अन्य परियोजनाओं का उद्घाटन रिमोट बटन दबाकर किया। जिसके अन्तर्गत पूर्वाेत्तर रेलवे लखनऊ मण्डल के 06 रेलवे स्टेशनों यथा सिद्धार्थनगर, बलरामपुर, स्वामी नारायण छपिया, रामघाट हाल्ट, गोला गोकरननाथ तथा मैलानी जं0 का उद्घाटन किया गया।
इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भारत के बुनियादी ढांचे में हो रहे बदलावों का उल्लेख करते हुए आधुनिकीकरण के प्रति राष्ट्र की प्रतिबद्धता पर जोर देते हुए पिछले 11 वर्षों में सड़कों हवाई अड्डों रेलवे और रेलवे स्टेशनों में हुई तीव्र प्रगति की चर्चा की। प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत अब पिछले वर्षों की तुलना में बुनियादी ढांचे के विकास में छह गुना अधिक निवेश कर रहा है एक ऐसी प्रगति जिसने वैश्विक ध्यान आकर्षित किया है। उन्होंने देशभर में प्रतिष्ठित बुनियादी ढांचा परियोजनाओं की चर्चा करते हुए उत्तर में उल्लेखनीय चिनाब ब्रिज अरुणाचल प्रदेश में सेला सुरंग और पूर्व में असम में बोगीबील ब्रिज का उदाहरण दिया। उन्होंने पश्चिमी भारत में मुंबई में अटल सेतु का उल्लेख किया जबकि दक्षिण में उन्होंने भारत के अपनी तरह के पहले पंबन ब्रिज की चर्चा की।
अपने रेलवे नेटवर्क को आधुनिक बनाने के भारत के निरंतर प्रयासों पर बल देते हुए पीएम मोदी ने देश की नई गति और प्रगति के प्रतीक के रूप में वंदे भारत अमृत भारत और नमो भारत रेलों के शुरूआत का उल्लेख किया। उन्होंने कहा कि अब लगभग 70 मार्गों पर वंदे भारत रेल चल रही हैं और इनसे दूरदराज के क्षेत्रों में आधुनिक रेल संपर्क स्थापित हो रहा हैं। उन्होंने पिछले 11 वर्षों में महत्वपूर्ण बुनियादी ढांचे की प्रगति की ओर भी ध्यान दिलाया जिसमें सैकड़ों सड़क ओवरब्रिज और अंडरब्रिज के निर्माण के साथ ही 34000 किलोमीटर से अधिक नई रेलवे पटरियां बिछाना शामिल है।
प्रधानमंत्री ने कहा कि ब्रॉड गेज लाइनों पर मानव रहित लेवल क्रॉसिंग को समाप्त कर दिया गया है जिससे सुरक्षा में वृद्धि हुई है। श्री मोदी ने कार्गाे परिवहन को सुव्यवस्थित करने के लिए समर्पित माल गलियारों के तेजी से विकास और भारत की पहली बुलेट ट्रेन परियोजना के वर्तमान में जारी निर्माण का भी उल्लेख किया। इन प्रयासों के साथ-साथ यात्री अनुभव को बेहतर बनाने के लिए 1300 से अधिक रेलवे स्टेशनों का आधुनिकीकरण किया जा रहा है।
प्रधानमंत्री ने कहा कि आधुनिक रेलवे स्टेशनों का नाम अमृत भारत स्टेशन रखा गया है और ऐसे 100 से अधिक स्टेशनों का निर्माण पूरा हो चुका है। उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया उपयोगकर्ताओं ने इन स्टेशनों के अद्भुत परिवर्तन को देखा है जो स्थानीय कला और इतिहास के प्रदर्शन के रूप में कार्य करते हैं। उन्होंने राजस्थान के मंडलगढ़ स्टेशन सहित महत्वपूर्ण उदाहरणों पर चर्चा की जो राजपूत परंपराओं की भव्यता को दर्शाता के साथ-साथ बिहार का थावे स्टेशन मधुबनी कलाकृति के साथ माँ थावेवाली की पवित्र उपस्थिति को दर्शाता है। मध्य प्रदेश का ओरछा रेलवे स्टेशन भगवान राम के दिव्य सार को दर्शाता हैए जबकि श्रीरंगम स्टेशन का डिज़ाइन श्री रंगनाथ स्वामी मंदिर से प्रेरणा लेता है। गुजरात का डाकोर स्टेशन रणछोड़राय जी को श्रद्धांजलि देता है तिरुवन्नामलाई स्टेशन द्रविड़ वास्तुकला सिद्धांतों का पालन करता है और बेगमपेट स्टेशन काकतीय राजवंश की वास्तुकला विरासत का प्रतीक है। प्रधानमंत्री ने कहा कि ये अमृत भारत स्टेशन न केवल भारत की हजारों वर्ष पुरानी विरासत को संरक्षित करते हैं बल्कि राज्यों में पर्यटन विकास के लिए उत्प्रेरक के रूप में भी कार्य करते हैंए जिससे युवाओं के लिए रोजगार के नए अवसरों का सृजन होता है। उन्होंने लोगों से स्टेशनों की स्वच्छता और सुरक्षा सुनिश्चित करने का आग्रह किया क्योंकि वे ही इन बुनियादी ढांचे के असली मालिक हैं। उन्होंने बीकानेर को मुंबई से जोड़ने वाली एक नई ट्रेन को हरी झंडी दिखाते हुए कहा कि इससे कनेक्टिविटी और बेहतर होगी।
प्रधानमंत्री ने बताया कि 22 अप्रैल के हमले के जवाब में भारत ने 22 मिनट के भीतर ही जवाबी हमला किया जिसमें नौ प्रमुख आतंकवादी ठिकाने नष्ट कर दिए गए। प्रधानमंत्री ने कहा कि इस कार्रवाई ने यह सिद्ध करते हुए देश की शक्ति का प्रदर्शन किया कि जब पवित्र सिंदूर बारूद में बदल जाता है तो परिणाम निश्चित होता है। उन्होंने कहा कि राष्ट्र ने एक साहसिक दृष्टिकोण अपनाया है और दुश्मन पर सटीक और निर्णायक हमला किया है। श्री मोदी ने कहा कि आतंकवाद को कुचलना केवल एक रणनीति नहीं बल्कि एक सिद्धांत है यह भारत है यह नया भारत है।
श्री मोदी ने कहा कि विकसित भारत के निर्माण के लिए सुरक्षा और समृद्धि दोनों ही आवश्यक हैं। उन्होंने कहा कि यह सपना तभी साकार हो सकता है जब देश के हर कोने को मजबूत बनाया जाए। उन्होंने कहा कि यह आयोजन भारत के संतुलित और त्वरित विकास का एक अनुकरणीय प्रदर्शन है। अपने संबोधन के समापन पर उन्होंने वीरता की भूमि से सभी उपस्थित लोगों को बधाई दी। इस कार्यक्रम में राजस्थान के राज्यपाल श्री हरिभाऊ किसनराव बागड़े राजस्थान के मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा केंद्रीय मंत्री श्री अश्विनी वैष्णव श्री अर्जुन राम मेघवाल सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे। कार्यक्रम के दौरान वीडियो कांफ्रेसिंग के माध्यम से माननीय केन्द्रीय रेल, संचार एवं इलेक्ट्रानिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री, श्री अश्विनी वैष्णव ने हर्ष व्यक्त करते हुए इस अवसर पर कार्यक्रम से जुडे सभी लोगो का स्वागत एवं अभिनन्दन किया।
इसी परिप्रेक्ष्य में पूर्वाेत्तर रेलवे लखनऊ मण्डल के सिद्धार्थनगर, बलरामपुर, स्वामी नारायण छपिया, रामघाट हाल्ट, गोला गोकरननाथ तथा मैलानी जं0 स्टेशनों पर समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें स्वामी नारायण छपिया रेलवे स्टेशन पर माननीय केन्द्रीय राज्यमंत्री श्री कीर्तिवर्धन सिंह एवं माननीय सदस्य विधान सभा श्री प्रभात कुमार वर्मा, माननीय ब्लाक प्रमुख अनिल पासवान, चेयर मैन नगर पंचायत मनकापुर दुर्गेश सोनी, ग्राम प्रधान छपिया उमेश कुमार वर्मा एवं माननीय जनप्रतिनिधिगण तथा मुख्य इंजीनियर (आर एस पी) व गोरखपुर राजीव कुमार, अपर मंडल रेल प्रबंधक व इंफ्रा भुवनेश सिंह, वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक आशुतोष गुप्ता, वरिष्ठ मंडल सिंगनल एवं दूरसंचार इंजीनियर वैभव श्रीवास्तव, वरिष्ठ मंडल विद्युत इंजीनियर मनीष गंगवार, वरिष्ठ मंडल इंजीनियर दीपक कुमार एवं एरिया मैनेजर गोण्डा गिरीश सिंह सिद्धार्थनगर स्टेशन पर सांसद जगदम्बिका पाल, माननीय सदस्य विधान सभा श्यामधनी राही एवं माननीय जनप्रतिनिधिगण तथा मंडल रेल प्रबंधक व लखनऊ गौरव अग्रवाल, मुख्य यांत्रिक इंजीनियर (प्लानिंग) व गोरखपुर, स्टेशन निदेशक व गोरखपुर जे पी सिंह, मंडल इंजीनियर विजय आंनद वर्मा, गोला गोकरननाथ रेलवे स्टेशन पर सदस्य विधानसभा अमन गिरि, चेयर मैन नगर पालिका विजय कुमार, एवं जनप्रतिनिधिगण तथा मुख्य सिगनल एवं दूरसंचार इजीनियर (प्रोजेक्ट) व गोरखपुर आर के सिंह, अपर मंडल रेल प्रबंधक व परिचालन रजनीश गुप्ता, वरिष्ठ मंडल यांत्रिक इंजीनियर इएनएचएम रोहित त्रिपाठी, सहायक वाणिज्य प्रबंधक मुकेश कुमार, बलरामपुर रेलवे स्टेशन पर सदस्य विधानसभा कैलाशनाथ शुक्ला, अध्यक्ष जिला पंचायत दद्दन मिश्रा एवं जनप्रतिनिधिगण तथा मुख्य यात्री परिवहन प्रबंधक व गोरखपुर आशीष भाटिया, वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक (कोचिंग) अरिजीत सिंह, सहायक वाणिज्य प्रबंधक ओंकार नाथ वर्मा, रामघाट हाल्ट रेलवे स्टेशन पर माननीय सदस्य विधान सभा वेद प्रकाश गुप्ता, महापौर गिरीश पति त्रिपाठी, मो0 शरीफ पद्मश्री विजेता एवं माननीय जनप्रतिनिधिगण तथा मुख्य इंजीनियर (टी एम सी) व गोरखपुर संजय यादव, उपमुख्य इंजीनियर गति शक्ति सुमित वत्स, मंडल वाणिज्य प्रबंधक अजय कुमार सुमन, मैलानी जं0 रेलवे स्टेशन पर सदस्य विधान परिषद अनूप कुमार गुप्ता, श्रीमती कीर्ति माहेश्वरी तथा अन्य जनप्रतिनिधिगण तथा मुख्य विद्युत वितरण इजीनियर व गोरखपुर सुरेश कुमार, मुख्य परियोजना प्रबंधक गति शक्ति राघवेन्द्र कुमार, वरिष्ठ मंडल इंजीनियर-2 अश्विनी कुमार तिवारी, मंडल वाणिज्य प्रबंधक सुश्री रिकिता उपस्थित थे। इस अवसर पर उपरोक्त स्टेशनों पर बड़ी संख्या में स्कूली छात्र-छात्राएं एवं सैन्य कर्मी व भूतपूर्व सैनिक, रेलवे परामर्शदात्री समितियों के पदाधिकारीगण, नगर के गणमान्य व्यक्तिगण एवं स्थानीय निवासी तथा प्रेस मीडिया के प्रतिनिधिगण उपस्थित थे। इस अवसर पर भारतीय रेलवे में हो रहे विकास के कार्याे एवं अमृत भारत स्टेशन योजना से संबंधित लघु फिल्मों का प्रदर्शन किया गया तथा सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं ‘मेरा अमृत स्टेशन’ व ‘ऑपरेशन सिंदूर’ विषय पर आयोजित प्रतियोगिताओं के विजेता छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया गया।
No comments:
Post a Comment