संत कबीर नगर। राज्य आयुक्त दिव्यांगजन, उत्तर प्रदेश की अध्यक्षता में मोबाइल कोर्ट का आयोजन 29 मई को प्रातः 10 बजे से कलेक्ट्रेट सभागार में किया जाएगा। यह जानकारी देते हुए जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी रवीश चन्द्र ने बताया कि जनपद के दिव्यांगजन अपनी समस्याओं को मोबाइल कोर्ट में प्रस्तुत कर सकते है।
उन्होंने बताया कि दिव्यांगजन अधिकार अधिनियम-2016 की मूल भावना के अनुसार सुदूरवर्ती पिछड़े क्षेत्रों, ग्रामीण इलाकों के ऐसे दिव्यांगजन जो सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं व कार्यक्रमों से जागरूक नहीं हैं, उन्हें जागरूक किया जाएगा।
No comments:
Post a Comment