<!--Can't find substitution for tag [blog.voiceofbasti.page]--> - Voice of basti

Voice of basti

सच्ची और अच्छी खबरें

Breaking

वॉयस ऑफ बस्ती में आपका स्वागत है विज्ञापन देने के लिए सम्पर्क करें 9598462331

Sunday, May 25, 2025

सावित्री विद्या विहार एवं जीवीएम कान्वेंट में आई वाई ए ने कराया योगाभ्यास

बस्ती। इंडियन योग एसोसिएशन उत्तर प्रदेश चैप्टर एवं आयुष मंत्रालय भारत सरकार के सहयोग से योग संगम का अभियान पूर्वी जोन के अध्यक्ष डॉ नवीन सिंह के नेतृत्व में अनवरत चल रहा है । सावित्री विद्या विहार इण्टर कॉलेज रामजीपुरम एवं जीवीएम कान्वेंट स्कूल के प्रांगण में चल रहे दस दिवसीय समर-कैम्प का आज पाँचवाँ दिन था। प्रतिदिन की भांति ही आज दिन का आरम्भ सरस्वती वन्दना से किया गया, साथ ही योग-प्रशिक्षक आदित्य नारायण गोस्वामी एवं राम मोहन पाल ने विद्यार्थियों को योग और व्यायाम की विभिन्न मुद्राएँ सिखायीं।


एक्यूप्रेशर स्पेशलिस्ट डॉ.नवीन सिंह ने कहा कि योग हमारे शरीर और मन को संतुलन, शांति और अच्छा स्वास्थ्य देता है आइये 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर योग संगम अभियान में हिस्सा लें और एक नया इतिहास बनाएं। उनकी टीम ने बच्चों को एक्यूप्रेशर की जाँच करके सामान्य चिकित्सा एवं सतर्कता के उपाय बताए।
बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. प्रणय स्मृति (राजेन्द्रा हॉस्पिटल) ने बच्चों को प्राथमिक उपचार तथा खान-पान से सम्बन्धित सुझाव दिए।
जिले के संयोजक योगाचार्य राममोहन पाल ने बताया कि योग संगम का अभियान 20 जून तक सभी कॉलेजों में शिक्षा संस्थानों में अनवरत जारी रहेगा। और बताया कि भूगोल विशेषज्ञ श्री अरुणेश पाण्डेय जी ने बच्चों को देश-दुनिया से सम्बन्धित विभिन्न नवीन और रोचक जानकारियों से अवगत कराया।
शारीरिक शिक्षा के अध्यापक राकेश शर्माजी तथा राजेश यादव ने बच्चों को अलग टीमों में बाँटकर वॉलीबॉल, फुटबॉल, बैडमिन्टन, खो-खो तथा कबड्डी आदि विभिन्न खेल खिलाए।
इसके अतिरिक्त प्रतिदिन बच्चों को क्राफ्टिंग,पेण्टिंग,संगीत आदि विभिन्न ललित कलाओं का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। वहीं जीवीएम कान्वेंट में आर्य वीर दल के चल रहे दस दिवसीय शिविर में योग प्रशिक्षक राम मोहन पाल ने योगाभ्यास के लिए बच्चों को प्रेरित किया
दस दिन तक चलने वाले समर-कैम्प कै दौरान प्रधानाचार्य श्री ज्ञानेन्द्र कुमार त्रिपाठी तथा शिक्षकगण श्री रविकान्त,ब्रह्मदेव पाठक,हेमन्त द्विवेदी,केसरीनन्दन शुक्ल,सुनीता त्रिपाठी, किरन त्रिपाठी,रीमा सिंह,रीता पाण्डेय,दया मिश्रा, गरुड़ ध्वज पांडे जी ,आचार्य देवव्रत जी ,राहुल आर्य आदि बच्चों की देखभाल,अनुशासन एवं अभिप्रेरण का कार्य कर रहे हैं।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages