<!--Can't find substitution for tag [blog.voiceofbasti.page]--> - Voice of basti

Voice of basti

सच्ची और अच्छी खबरें

Breaking

वॉयस ऑफ बस्ती में आपका स्वागत है विज्ञापन देने के लिए सम्पर्क करें 9598462331

Friday, May 9, 2025

राजस्थान के सीमावर्ती जिलों में रेड अलर्ट जारी


गंगानगर। भारत-पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय सीमा पर बढ़ते तनाव को देखते हुए राजस्थान के सीमावर्ती जिलों में प्रशासन ने रेड अलर्ट जारी कर दिया है। गंगानगर जिले में पुलिस ने रेड अलर्ट जारी करते हुए नागरिकों से घरों में रहने और लाइटें बंद करने को कहा है।
पुलिस ने एक्स पर लिखा, रेड अलर्ट है, सभी अपने-अपने घरों में रहें, सभी तरह की लाइट बंद रखें।” जिला कलेक्टर डॉ. मंजू ने एक बयान में ब्लैकआउट के दौरान इनवर्टर और जनरेटर द्वारा जलाई जाने वाली लाइटें भी बंद रखने की अपील की। बाड़मेर में रेलवे स्टेशन, मुख्य बाजार, जिला कलेक्ट्रेट सहित अन्य स्थानों पर लगातार पांचवीं बार सायरन बजा।
जैसलमेर शहर में ब्लैकआउट का सायरन बजा। लोगों ने अपने घरों की लाइटें बंद कर दीं। सूत्रों ने बताया कि जैसलमेर में ब्लैकआउट के साथ ही धमाके भी हुए। यह धमाके जैसलमेर-पोकरण में पाकिस्तान द्वारा ड्रोन हमले की वजह से हुए। बीकानेर में भी पूरी तरह ब्लैकआउट रहा।
जिला मजिस्ट्रेट नम्रता वृष्णि ने बीकानेर तहसील में भी ब्लैकआउट के आदेश जारी किए हैं। अगले आदेश तक ब्लैकआउट जारी रहेगा। जोधपुर के जिला कलेक्टर निर्देशानुसार ब्लैक आउट तत्काल प्रभाव से लागू किया जा रहा है। जोधपुर के जिला कलेक्टर गौरव अग्रवाल ने कहा, सभी नागरिकों से अनुरोध है कि वे सभी प्रकार के प्रकाश स्रोतों को तुरंत बंद कर दें और निर्देशों का पूर्ण अनुपालन सुनिश्चित करें।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages